नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। यूपी-बिहार में काजल राघवानी के नाम का डंका बजता है। सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। काजल अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। काजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर कौन ले गया काजल का दिल ?
काजल राघवानी का वीडियो:
भोजपुरी जगत की धाकड़ अभिनेत्री काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में काजल राघवानी अरविन्द अकेला कल्लू के गाने ”गलिया पे तिल” पर अपनी अदाओं के लटके-झटके दिखाती हुई नजर आ रही हैं। काजल ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”तिल ले गया दिल” वीडियो में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो सुर्ख लाल रंग की साड़ी और रेड ब्लाउज में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है। मिनिमल मेकअप, आई मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक से काजल राघवानी ने अपना लुक कंप्लीट किया है।
काजल की खूबसूरती ने उनके फैंस का दिल लूट लिया है। कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के फैंस उनकी खूबसूरती पर कसीदे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग से है। इस लुक में काजल राघवानी का हुस्न देखते ही बन रहा है। फैंस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि काजल राघवानी की फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” को बीते दिनों B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। और अब तक फिल्म को यूट्यूब पर 80 लाख से ज्यादा व्यूज प्राप्त हो गए हैं। काजल राघवानी की ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।