हैदराबाद। मशहूर प्रोड्यूसर, ईनाडु ग्रुप के प्रवर्तक और हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का शनिवार सुबह 4.50 बजे निधन हो गया। रामोजी राव 87 साल के थे। तबीयत खराब होने पर 5 जून को उनको स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रामोजी राव के परिवार में पत्नी रमा, बेटा, बहू और उनके बच्चे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं और फिल्मी दुनिया के दिग्गजों ने रामोजी राव के निधन पर गहरा शोक जताया है। रामोजी फिल्म सिटी में रामोजी राव का पार्थिव शरीर रखा गया। जहां लोग और फिल्मी हस्तियां उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Film director S. S. Rajamouli, Composer MM Keeravani and others pay last respects to Eenadu & Ramoji Film City founder Ramoji Rao at the Film City.
(Video Source: ETV) pic.twitter.com/VHAVmmrPup
— ANI (@ANI) June 8, 2024
The passing away of Shri Ramoji Rao Garu is extremely saddening. He was a visionary who revolutionized Indian media. His rich contributions have left an indelible mark on journalism and the world of films. Through his noteworthy efforts, he set new standards for innovation and… pic.twitter.com/siC7aSHUxK
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2024
Waking up to such heartbreaking news is devastating. The pride of the Telugu community, the legend of Telugu media, Sri Ramoji Rao garu, is no more. His inspirational journey and towering presence have left an indelible mark on our hearts. The loss feels immeasurable, and his… pic.twitter.com/Qi2g6xACea
— Rohith Nara (@IamRohithNara) June 8, 2024
Sri #Ramojirao garu no more , a self made legend who is and will be remembered as an inspiration to many .Creating employment to thousands out of which I am one 🙏🙏 a true #visionary pic.twitter.com/P51096Ve7I
— Suma Kanakala (@ItsSumaKanakala) June 8, 2024
Ramoji Rao’s death is unbelievable because he from an individual metamorphosed into an institution.The telugu states won’t be same without his towering personality looming over the horizon .More than a man, he is a force and i find it difficult to imagine the death of a force 🙏 pic.twitter.com/yvVRNzikSX
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 8, 2024
Deeply saddened by the demise of Padma Vibhushan Shri Ch. Ramoji Rao the founder & Chairman of the Eenadu group. Shri Ramoji Rao was more than an institution-builder; he was an institution in himself.
Through Eenadu, the most widely circulated Telugu newspaper, Shri Ramoji… pic.twitter.com/owFrRnOw93
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) June 8, 2024
My deepest condolences on the passing away of Shri Ramoji Rao Garu, renowned film maker, media entrepreneur and educationist.
A recipient of the Padma Vibhushan, he was a visionary who transformed Indian media and made significant contributions to the field of cinema and… pic.twitter.com/ZngkrTbxQe
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 8, 2024
रामोजी राव के निधन पर बॉलीवुड से लेकर दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। तमाम हिट फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे रामोजी राव ने जिस काम में भी हाथ डाला, उसने सोना उगला। उनका ईनाडु ग्रुप मीडिया के क्षेत्र में रीजनल चैनल लाने वाला पहला समूह था। ईटीवी के जरिए उन्होंने तमाम भाषाओं में लोगों तक सच्ची खबरें परोसने का काम किया। बाद में उन्होंने ईटीवी को मुकेश अंबानी को बेच दिया था और फिर ईटीवी भारत के जरिए मीडिया का नया काम शुरू किया। ईटीवी भारत को भी रामोजी राव ने ऊंचाई प्रदान की। रामोजी राव का पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था। वो 16 नवंबर 1936 को एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मे थे।
रामोजी ग्रुप की नींव रखने वाले रामोजी राव की नेटवर्थ 41000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ऊषाकिरण मूवीज है। 1984 में उन्होंने फिल्म बनाने का काम शुरू किया था। रामोजी राव ने तेलुगू और तमिल फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्में भी बनाईं। इनमें प्रतिघात जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल है। रामोजी राव को साल 2000 में उनकी फिल्म नूवी कवाली के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। साल 2016 में रामोजी राव को देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म विभूषण भी मिला था। उनके रामोजी फिल्म सिटी में बाहुबली जैसी शानदार फिल्म के अलावा कृष की भी शूटिंग हुई थी। रोज हजारों पर्यटक उनकी रामोजी फिल्म सिटी देखने जाते हैं। जहां फिल्मों में इस्तेमाल के लिए हर तरह के पर्मानेंट सेट बनाकर रखे गए हैं। यहां तक कि उनकी रामोजी फिल्म सिटी में एयरपोर्ट भी है। जहां शूटिंग के लिए विमान तक रखा गया है। इसके अलावा रामोजी राव ने फिल्म सिटी में राजमहल, जेल, रेलवे स्टेशन जैसे भव्य सेट भी बनवा रखे हैं।