नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की लाडली सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बी-टाउन के इस जेनरेशन की तीन फेरी बेस्टीज हैं। इन तीनों में अनन्या पांडे पहले ही बॉलीवुड में एंट्री मारकर अपना नाम बना चुकी हैं। वहीं सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। ये फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। शनाया कपूर भी अपने मॉडलिंग करियर में काफी एक्टिव हैं और जल्द ही फिल्मों में एंट्री लेनी तैयारी कर रही हैं। ये तीनों एक दूसरे की जिगरी हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ वक़्त बिताती हुई नजर आती हैं।
ऐसे में अब एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को सुहाना खान के साथ अपनी बेस्ट फ्रैंड शनाया कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया। अपने- अपने करियर में इतनी व्यस्त रहने के बावजूद अनन्या-सुहाना और शनाया ने अपने बीजी शेड्यूल से वक़्त निकालकर एक साथ क्वालिटी टाइम बिताने का सुनिश्चित किया और इसीलिए 11 अक्टूबर, बुधवार की रात अनन्या और सुहाना अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के घर पहुंची।
अपनी इस लेट नाईट गेट-टुगेदर के लिए अनन्या पांडे ने बेज रंग का स्लीवलेस क्रॉप टॉप चुना था, जिसे उन्होंने नीले डेनिम ट्राउजर के साथ पेयर किया। अनन्या जब पैपराजी के कैमरे में स्पॉट हुईं तो वो कैमरे से बचती नजर आईं। अनन्या नो मेकअप में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थी।
दूसरी तरफ, सुहाना खान सफेद टॉप में नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्राउन शॉल के साथ पेयर किया था। उन्होंने अपने लुक को साफ-सुथरी पोनीटेल, मिनिमल ज्वैलरी और नो मेकअप लुक के साथ पूरा किया।