नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की ज़बरदस्त फैन फ़ॉलोइंग देखने को मिलती है। एक्ट्रेस को बच्चा-बच्चा पसंद करता है। हर कोई आम्रपाली की एक झलक पाने को बेताब रहता है। इंस्टाग्राम पर भी एक्ट्रेस को 4.5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। ऐसे में आम्रपाली भी रोज़ अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां अपने फ़ैन्स के साथ शेयर कर उन्हें ट्रीट देने का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में एक बार फिर आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो साझा की है जो फ़िलहाल फ़ैन्स के दिलों पर छुड़ियाँ चला रहा है।
आम्रपाली ने शेयर किया वीडियो
आम्रपाली दुबे ने जो रील वीडियो शेयर की है उसमे एक्ट्रेस सौरभ रॉयल और शिल्पी राज के गाने “मिर्चाई” पर अदाओं के बाण चलाती नज़र आ रही हैं। दरअसल, इस गाने के बोल हैं “अपन मेहर मिर्चाई लागे और दूसरा के मेहर मिठाई लगे” पर नख़रे करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में आम्रपाली चप्पल उठाकर मारने की एक्टिंग करती भी दिखाई देती हैं। इस रील वीडियो में आम्रपाली की एक्टिंग देखने लायक़ है।
आम्रपाली का लुक
इस रील वीडियो में आम्रपाली दुबे फ़िरोज़ी और लाल प्रिंट की साड़ी में नज़र आ रही हैं। आंखों में काजल, माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर लगाये आम्रपाली बेहद खूबसूरत संस्कारी भारतीय नारी अवतार में नज़र आ रही हैं, जिनकी सादगी का कोई भी क़ायल हो जायेगा।
बता दें कि हाल ही में निरहुआ संग आम्रपाली दुबे का गाना ‘मरुन सड़िया’ में रिलीज़ किया गया था। ये गाना इन दिनों यूपी-बिहार में धूम मचा रहा है। गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चूके हैं और इंस्टा पर भी इस गाने पर एक मिलियन से ज़्यादा रील वीडियो बनाए जा चुके हैं। जैसा कि आप जानते हैं निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉटेस्ट जोड़ियों में शुमार है ऐसे में अगर आपने अभी तक इनका ये सिजलिंग सॉन्ग नहीं सुना तो जल्दी सुनिए।