नई दिल्ली। कॉफ़ी विद करण सीजन 8 का आगाज हो चुका है और जहां बात कॉफ़ी विद करण की हो तो हंगामा होना भी लाजमी है। सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को देखा गया था, जहां दीपिका रिलेशनशिप को लेकर कुछ ऐसा बोल गईं कि सोशल मीडिया पर कोहराम आ गया। अब शो पर सारा अली खान और अनन्या पांडे को साथ देखा गया, जहां दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की। तो चलिए जानते हैं कि दोनों एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे को लेकर क्या-क्या चौंकाने वाले खुलासे किए।
रात के तीन बजे सारा ने की अजीबोगरीब हरकत
शो के अनन्या ने खुलासा किया कि सारा अली खान कभी-कभी पागलपन की हद पार कर देती है। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार करण जौहर की पार्टी में मस्ती करने के बाद सारा उन्हें जबरदस्ती रात को 3 बजे चौपाटी लेकर गईं। जहां पुलिस वाले ने रात का हवाला देते हुए अंदर नहीं जाने दिया है, लेकिन सारा ने हार नहीं मानी और चौपाटी के अंदर जाकर ही दम लिया। अनन्या ने बताया कि सारा अली खान ने पुलिस को यह कहकर समझाने की कोशिश की, ‘देखो, अनन्या पांडे कार में बैठी है,’ जबकि वह पहले ही पहचान गया था कि वह कौन थी…। लेकिन फिर भी सारा ने हार नहीं मानी और चौपाटी के अंदर चली गई। अनन्या ने ये भी खुलासा किया है कि सारा उनसे वो काम करवा लेती हैं, जिनके बारे में उनके लिए सोचना तक मुश्किल हैं। जबकि सारा ने बताया कि जब भी वो कंफ्यूज होती हैं, या उन्हें मदद की जरूरत होती है, तो वो सबसे पहले सलाह के लिए अनन्या के पास फोन करती हैं।
कैसी पत्नी बनेगी अनन्या और जाह्नवी
इसके अलावा सारा अली खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि अनन्या और जाह्नवी कपूर भविष्य में किस तरह की पत्नियां बनेंगी। उस सवाल का जवाब सारा बड़ा ही मजेदार दिया। दरअसल रैपिड-फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने उनसे पूछा कि अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और वह किस तरह की पत्नियां बनेंगी।
इस सवाल का जवाब देते हुए सारा ने कहा कि जाह्नवी एक ऐसी पत्नी बनेंगी जोकि अपने पति के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी.. और अनन्या बैचलरेट जैसी पत्नी की तरह होगी, जो हर वक्त अपने पार्टनर के साथ वीडियो कॉल पर रहेगी। अपने बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने रिश्ते को निजी रखना पसंद करती है और जब वो शादी करेंगी तो किसी को नहीं बताएंगी और सब कुछ गुपचुप तरीके से होगा।
शुभमन संग डेटिंग को लेकर दी सफाई
सारा ने शो में इस बात का भी क्वालिफिकेशन कर दिया किया कि वो, वो सारा नहीं है, जिसका नाम पूरा इंडिया ले रहा है। यहां बात शुभमन गिल की हो रही हैं,जो कथित तौर पर सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। हालांकि यूजर्स सारा तेंदुलकर और सारा अली खान में काफी कंफ्यूज हुए थे। हालांकि अब सब साफ है।