नई दिल्ली। कॉफ़ी विद करण हो और विवाद न हो..ऐसा हो नहीं सकता है। दीपिका से लेकर आलिया तक को शो की वजह से विवाद झेलना पड़ा है। दीपिका अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करके लोगों के निशाने पर आ गई, जबकि आलिया ने अपने लिपस्टिक हटाने के विवाद को लेकर सफाई दी। अब करण जौहर ने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है,जोकि मिक्स वेजिटेबल जैसा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ही प्रोमो में कई एपिसोड की झलक दिखाई गई है। आने वाले शोज में क्या-क्या होने वाला है, ये जानने के लिए ये एक प्रोमो ही काफी हैं।
सिद्धार्थ ने दिया मजेदार
प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले शोज में जाह्नवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन, काजोल, रानी मुखर्जी और वरुण धवन दिखने वाले हैं। प्रोमो में करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा कि वरुण धवन के पास वह कौन सी चीज़ है जो उनके पास नहीं है। इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए कहा- A big ass!।ये सुनकर करण भी चौंक जाते हैं। जिसके बाद वरुण का चेहरा दिखता है, जो ये कहते हुए दिखते हैं कि अरे ये धर्म का हीरो है, बहुत नाज़ुक है। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि सिद्धार्थ और वरुण एक साथ आने वाले हैं या अलग-अलग..लेकिन एक ही सोफे पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का रीयूनियन होने वाला है, जो काफी मजेदार है।
करण को डांटती दिखीं काजोल
प्रोमो में काजोल भी दिख रही हैं, जो करण को डांटती दिख रही हैं। वो कहती है कि करण मुझसे कहता है कि मैं कॉफी विद करण कर रहा हूं, प्लीज मेरे शो में आए। जबकि रानी कहती है- ये कहने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। हालांकि ये भी साफ नहीं है कि काजोल और रानी एक साथ आने वाली हैं या अलग-अलग लेकिन ये एक ही सोफे पर कुछ कुछ होता है का रीयूनियन है। अगर दोनों साथ-साथ आती हैं, तो फैंस को इससे ज्यादा मनोरंजक शो नहीं देखने को मिलेगा।
मजेदार है शो का प्रोमो
इस प्रोमो को करण जौहर ने ही शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है-“”अभी बहुत कुछ पक रहा है…लेकिन क्या आप इस ‘कॉफी’ के छलकने के लिए तैयार हैं। #HotstarSpecials #KoffeeWithKran सीजन 8 – हर गुरुवार को नया एपिसोड केवल डिज्नी+हॉटस्टार पर!” गौरतलब है कि बीते एपिसोड में आलिया और करीना को साथ देखा गया था। शो में आलिया और करीना दोनों ही अपने बच्चों के बारे में बात करती दिखीं थी। आलिया ने खुद कहा कि जब राहा बड़ी हो जाएगी, तब वो खुद उसका चेहरा दिखाएगी क्योंकि वो नहीं चाहती कि उनकी बेटी का चेहरा सोशल मीडिया का कंटेंट बने।