नई दिल्ली। ‘किलर सूप’ एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाती हैं। कोंकणा ने कई बेहतरीन फ़िल्में इंडस्ट्री को दी हैं और कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीता है। कोंकणा सेन शर्मा मशहूर फिल्ममेकर अपर्णा सेन शर्मा की बेटी हैं। एक्ट्रेस ने महज 4 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। साल 1983 में कोंकणा फिल्म ”इंदिरा” में बाल कलाकार के रूप में नजर आई थीं और इसके बाद कोंकणा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कोंकणा सेन शर्मा ने कहा कि- ‘उन्हें डर लगता है कि कब किस बात पर FIR हो जाए।’ अब एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा!! चलिए बताते हैं विस्तार से…
कोंकणा सेन शर्मा ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने ”किलर सूप” के लिए बहुत मेहनत की है। एक्ट्रेस ने कहा कि एक शो को बनाने में बहुत मेहनत लगती है। एक्ट्रेस कहती हैं कि- ”जैसे ही आप शूटिंग पूरी करते हैं, आप एक एक्टर के रूप में बहुत कमजोर और संवेदनशील महसूस करते हैं, लेकिन जब तक वह रिलीज होती है, तब तक आप कुछ हद तक रिलैक्स हो जाते हैं, जो कि अच्छी बात है।”
OTT सेंसरशिप को लेकर बोलीं कोंकणा
एक्ट्रेस ने OTT की सेंसरशिप को लेकर कहा कि- ” हर कोई इस बारे में बहुत सावधान है कि वो क्या कह रहे हैं, क्या दिखा रहे हैं। आपको इस बारे में बिल्कुल नहीं पता कि कब एफआईआर हो जाएगी। आज सेल्फ सेंसरशिप का जमाना है, जो एक दशक पहले नहीं था। यह सेंसरशिप काफी हद तक धार्मिक भावनाओं के सम्मान करने के बारे में ज्यादा है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा महिलाओं के लिए भी है। जहां महिलाओं को मारा जाता है, हिंसा की जाती है। और ये दुख की बात है कि इस पर ज्यादा सेंसरशिप नहीं है। जब धर्म की बात आती है तो बहुत अधिक सेंसरशिप होती है। हमें खुद सोचना होगा कि यह कितना अच्छा है और कितना बुरा।”