News Room Post

Happy Birthday Kriti Kharbanda: कृति खरबंदा का 32वां जन्मदिन आज, एक्ट्रेस होने के साथ ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं अभिनेत्री

नई दिल्ली। कृति खरबंदा बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। कृति ने बॉलीवुड में अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं, इन 13 सालों में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को एक से एक शानदार फिल्में दी हैं। अभिनेत्री का जन्म 29 अक्टूबर 1990 को हुआ था। कृति ने अपने करियर के शुरूआती दौर में मॉडलिंग की थी। इन्होंने तेलुगु और मलयालम फिल्मों से एक्टिंग की शुरुआत की। अदाकारा आज अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। एक्ट्रेस के पिता अश्वनी खरबंदा और माता रजनी खरबंदा हैं। वहीं इनकी बहन इशिता खरबंदा और भाई हर्षवर्धन खरबंदा हैं। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

ज्वैलरी डिजाइनर भी है

बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि कृति एक्ट्रेस होने के साथ ही एक ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं। अभिनेत्री ने अपने कॉमर्स डिग्री के साथ-साथ ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स भी किया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने लिए कई सारी ज्वैलरी भी डिजाइन की जिसे वह खुद ही पहनती भी थी। इसके साथ ही कृति कन्नड़ फिल्म के लिए फिल्म फेयर फॉर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। साथ ही तेलुगु फिल्म के लिए भी फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई थी। कृति के पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये पुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने शादी में आना जरूर, हाउसफुल-4, राज रीबूट, गुगली, पागलपंती, गेस्ट इन लंडन, ब्रुसली: द फाइटर, 14 फेरे, वीरे दी वेडिंग और यमला पगला दिवाना जैसी शानदार फिल्मों में दिखाई दी हैं। इन्होंने तेलुगु फिल्म बोनी और कन्नड़ फिल्म चिर्रु से डेब्यू किया था।

Exit mobile version