News Room Post

कृति सेनन ने पोस्ट शेयर कर की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि, खुद को किया क्वारंटाइन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई हैं। जिसकी पुष्टि उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ की अपड़ेट दी है।

kriti2

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई हैं। जिसकी पुष्टि उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ की अपड़ेट दी है। बता दें कि वो चंडीगढ़ में राजकुमार राव के साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। मुंबई वापस आने के बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ। जिसके बाद वो संक्रमित पाई गईं।

ये जानकारी कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। ये बिल्कुल परेशान होने की बात नहीं है। मैं एकदम अच्छा महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को डॉक्टर और बीएमसी की सलाह पर क्वारंटाइन कर लिया है। मैं जल्द ही ठीक होने के बाद काम पर वापसी करुंगी। तब तक के लिए मैं आप सभी की विशेज को पढ़ रही हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि यह काम भी कर रही हूं। आप सभी लोग सुरक्षित रहें, महामारी अभी तक गई नहीं हैं।”

इस खबर के बाद से ही उनके लिए दुआओं की सिलसिला शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की विशेज देने लगे।

Exit mobile version