News Room Post

KRK on Pathaan: ‘पठान फ्लॉप हुई, तो किंग और उनके फैंस..’ शाहरुख खान पर KRK ने फिर बोला हमला

KRK on Pathaan: बता दें कि इससे पहले भी कि वो शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर कई मर्तबा ट्वीट कर चुके हैं। केआरके ने गुरुवार को भी फिल्म पठान को लेकर भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, ''गुजरात सरकार ने राज्य में 'पठान' की सहज रिलीज के लिए Exhibitors को आश्वासन दिया। केआरके ने आगे लिखा, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक सिनेमाघर पर पुलिस तैनात रहेगी।''

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान अब रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन शाहरुख खान फिल्म पठान का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। पठान में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकनी में किंग खान के साथ रोमांस को लेकर साधु संतों में आक्रोश है। वो फिल्म के बायकॉट करने की लगातार मांग भी कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के गानों पर कॉपी करने का भी आरोप लग चुका है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के कॉन्ट्रोवर्सी दृश्यों से परहेज किया था। ट्रेलर में वो दीपिका के भगवा बिकनी अवतार को गायब किया गया था। हालांकि फिल्म पठान के ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद भी किया। इसी बीच कमाल राशिद खान यानि केआरके ने एक बार किंग खान की फिल्म पठान की रिलीज से पहले एक ट्वीट किया है।

केआरके का शाहरुख खान पर निशाना

इस ट्वीट में केआरके शाहरुख खान और उनके फैंस पर हमला बोलते दिखाई दिए। हालिया ट्वीट में केआरके ने फिल्म के बायकॉट और राजनेताओं के रिएक्शन का भी जिक्र किया।  उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ”फिल्म #पठान का अब कोई राजनीतिक दल विरोध नहीं कर रहा! अगर फिर भी मूवी फ्लॉप हो जाती है, तो #SRK और उनके प्रशंसकों के पास बहिष्कार का कोई बहाना नहीं हो सकता है।”

बता दें कि इससे पहले भी कि वो शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर कई मर्तबा ट्वीट कर चुके हैं। केआरके ने गुरुवार को भी फिल्म पठान को लेकर भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, ”गुजरात सरकार ने राज्य में ‘पठान’ की सहज रिलीज के लिए Exhibitors को आश्वासन दिया। केआरके ने आगे लिखा, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक सिनेमाघर पर पुलिस तैनात रहेगी।”

करीब 4 साल बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी करने को रेडी है। इससे पहले उनकी मूवी जीरो, फैन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई थी। बता दें कि फिल्म में शाहरुख एक एजेंट के रूप में नजर आएगे। इसके अलावा फिल्म में दीपिका, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा भी दिखाई देंगे। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है।

Exit mobile version