नई दिल्ली। केआरके इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वह अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते है। केआरके अक्सर बॉलीवुड पर अपनी टिप्पणी करते दिखते है। उनके इस अंदाज पर कई लोग उनका सपोर्ट करते है वहीं कई लोग इसके लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाते है लेकिन केआरके को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते है। अब केआरके ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसको लेकर लोग अपनी -अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। लेकिन उनकी यह पोस्ट किसी एक्टर या एक्ट्रेस से जुड़ी नहीं है लेकिन उन्होंने खुद के लिए पोस्ट की है। उन्होंने इस बार अपने सब्सक्राइबर को लेकर बात कही है।
25 thousand people have subscribed my account and it’s proof that people love me and my tweets. I can’t tweet for everyone of you but each one of you is special for me. Thank you and love you all.?❤️?
— KRK (@kamaalrkhan) June 11, 2023
केआरके ने किया ट्वीट
दरअसल, केआरके ने बताया 25 हजार लोगों ने मेरे अकाउंट को सब्सक्राइब किया है और यह सबूत है कि लोग मुझे और मेरे ट्वीट्स को पसंद करते हैं। मैं आप सभी के लिए ट्वीट नहीं कर सकता लेकिन आप में से हर एक मेरे लिए खास है। आप सभी का धन्यवाद और प्यार। दरअसल, केआरके के ट्विटर अकाउंट की बात करें तो इनके 5.1 मिलीयन फॉलोअर्स है जिसमें वह अक्सर लोगों पर बरसते दिखते है। इस ट्वीट को साझा करते हुए केआरके ने अपने उन सभी सब्सक्राइबर का धन्यवाद किया है। हालांकि, केआरके के इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई उन पर सवालों की बरसात कर रहा है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा मैं आपके लिए 25k ग्राहकों को दिखाने वाला स्क्रीनशॉट साझा करने का साहस करता हूं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आप कह रहे हैं कि आप सिर्फ ट्विटर से 25 लाख से ज्यादा कमा रहे होंगे..सही हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा सिर्फ सब्सक्राइबर को ही ट्वीट बताओ। दुसरो को नहीं। तुम्बे भी मत बताओ। एक अन्य यूजर ने लिखा सर मेरा आईडी अनब्लॉक करदू प्लीज मुजे सब्सक्राइब करना है रिक्वेस्ट। वहीं एक यूजर ने लिखा ठीक है तो चलिए आपका YouTube अनसब्सक्राइब करते हैं।