News Room Post

Vikram Vedha: ‘तीन घंटे का टॉर्चर है, एक्शन तो…’, KRK ने दोस्त के नाम से दिया विक्रम वेधा का रिव्यू, कलेक्शन भी किया प्रिडिक्ट

krk

नई दिल्ली। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले एक्टर कमाल आर खान बीते दिनों जेल की हवा खाकर बाहर आए हैं। केआरके एक विवादित ट्वीट को लेकर एयरपोर्ट से डिटेन किए गए थे। गिरफ्तारी से पहले केआरके से काफी पूछताछ की गई थी। वहीं, जब केआरके रिहा होकर बाहर आए थे तो उन्हें ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा था कि #विक्रमवेधा आखिरी फिल्म होगी जिसकी वो समीक्षा करेंगे जिसके बाद किसी भी फिल्म का उन्होंने रिव्यू करना छोड़ने का ऐलान किया था। केआरके ने एक ट्वीट में इसके पीछे की भी वजह बताई थी कि वो ऐसा फैसला क्यों ले रहे हैं। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा था कि मेरे पास दो ऑप्शन हैं या तो मैं हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूं या फिर फिल्मों की समीक्षा करना बंद कर दूं। केआरके ने दूसरे ऑप्शन का चुनाव करने की बात कही थी।

अब इस बीच केआरके का नया ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने दोस्त के नाम से विक्रम वेधा का रिव्यू दिया और कलेक्शन भी प्रिडिक्ट किया। अपने इस ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘मेरे दोस्त ने विक्रम वेधा देखी। शुरुआती आधी फिल्म में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन को कॉपी कर रहे हैं और बाकी आधी में अल्लू अर्जुन को। क्लाइमैक्स में ऋतिक और सैफ अली खान 15 मिनट तक हवा में गोलियां चलाते रहते हैं। फिल्म का एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी बुरा है। मतलब ये सब आउटडेटिड है और तीन घंटे का टॉर्चर है।’

केआरके ने विक्रम वेधा को खराब बताने के साथ ही फिल्म को लेकर तीन ट्वीट और किए। एक ट्वीट में केआरके ने ये बताया कि विजय सेतुपति और आर माधवन स्टारर ओरिजनल विक्रम वेधा अब भी एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है। इसके अलावा जो दूसरा ट्वीट केआरके ने किया उसमें उन्होंने फिल्म के कलेक्शन के बारे में प्रिडिक्शन किया। अपने इस ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘सिर्फ 39 प्रतिशत लोग विक्रम वेधा देखना चाहते हैं, यानी फिल्म पहले दिन करीब 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।’

Exit mobile version