News Room Post

UP Election Results: CM योगी की जीत पर KRK का यू-टर्न, भारत न लौटने की कसम को बताया जुमला, अब यूजर्स जमकर उड़ा रहे खिल्ली

नई दिल्ली। विवादास्पद फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) को आप जानते न हो? ऐसा शायद ही होगा। अक्सर केआरके किसी न किसी बात पर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते रहते हैं जिसके कारण वो लगातार ट्रोल भी होते हैं। बीते 17 फरवरी को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में केआरके बड़ा वचन लेते हुए कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश चुनाव में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की हार नहीं हुई तो इंडिया कभी नहीं लौटेंगे। अब जब चुनावी नतीजें सामने आ चुके हैं और भाजपा को शानदार जीत हुई है। ऐसे में केआरके ने अपने इस ट्वीट पर यू-टर्न ले लिया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद से ही ट्विटर पर यूजर्स केआरके से भारत छोड़ेगे? इस सवाल लेकर खूब मजे ले रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर के सवाल पर अब केआरके ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। दरअसल, आरजे और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रीतम सिंह ने केआरके से पूछा था, ‘हाहाहा केआरके ये क्या हो गया यूपी में?’। इसी पर अब जवाब देते हुए केआरके ने लिखा, ‘भाई इन्होंने 15 लाख का जुमला कह दिया, तो मैं भी एक वादे को तो जुमला कह ही सकता हूं। वैसे मैं बाहर ही हूं तो शायद ऐसा कुछ करना नहीं पड़ेगा’।

क्या लिखा था केआरके ने अपने ट्वीट में

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली’। इससे पहले कल 10 मार्च को भी चुनावी नतीजों के ऐलान से पहले केआरके ने योगी आदित्यनाथ पर फिर तंज कसा था। अपने ट्वीट कर लिखा, ‘गुड मॉर्निंग योगी जी, की हाल बा. आज आपका आखिरी दिन है सर, सोचा याद दिला दूं।’

ट्विटर यूजर्स उड़ा रहे जमकर खिल्ली

Exit mobile version