News Room Post

Shiva Keshavan Biopic: कुणाल कपूर बनें प्रोड्यूसर, इस ओलंपिक खिलाड़ी की बायॉपिक पर काम शुरू

नई दिल्ली। रंग दे बसंती फेम एक्टर कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) अब प्रोडक्शन में कदम रखने जा रहे हैं। वो विंटर ओलंपियन श‍िव केशवन (Shiva Keshavan) पर बायोपिक बनाने जा रहा है। बता दें कि एक्टर बनने से पहले वो असिसटेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। उन्हें कहानियां लिखने का भी शौक है साथ ही वो अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शिव केशवन देश के पहले विंटर ओलंपियन हैं।

केशवन ने लगभग 20 साल तक विंटर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधितव किया है। जिसके बाद साल 2018 में उन्होंने संन्यास ले लिया था। लेकिन वो आज भी विंटर ओलंपिक में युवाओं को जागरुक करते हैं।

मीडिया से बातचीत में कुणाल ने केशवन की बायोपिक को लेकर बताया कि ये स्टोरीटेलर को बनाने का सही समय है। बकौल केशवन, ‘स्टोरीटेलर बनने का यह सही समय है। जब मैंने कर‍ियर की शुरुआत की तब एक निश्च‍ित तरह की फिल्में बनती थी। आज ऑड‍ियंस बहुत तरह के जॉनर से पर‍िच‍ित है, वे सभी तरह की कहान‍ियों का खुले दिल से स्वागत करती है और कहानी बताने के नए नए तरीकों को पसंद करती है और टेक्न‍िश‍ियंस का एक पूरा नया ब्रीड है जो ओर‍िजिनल और यूनीक तरीके से सोचते हैं। अच्छा लगता है क्योंकि आज बहुत सी कहान‍ियां भारत से जुड़ा है। छोटे शहरों, अनसंग हीरोज की और देश के इतिहास की कहान‍ियां।’

इसके अलावा उन्होंने अपने उन दिनों को लेकर भी बात की जब वो असिसटेंट डायरेक्टर हुआ करते थे। बकौल कुणाल, ‘जब मैं अस‍िस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा था तभी से मैं कहान‍ियां लिखता था और मैं उन कहान‍ियों को जीवंत करना चाहूंगा, एक एक्टर के रूप में ही नहीं बल्क‍ि एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर भी। एक एक्टर के पास कहानी को बयां करने की सीमित आजादी रहती है, पर एक प्रोड्यूसर के पास अपने मकसद को जिंदगी देने की पावर होती है।’

श‍िव केशवन कौन हैं?

शिव केशवन ल्यूज के शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने 20 साल विंटर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। साल 2018 में उत्तर कोरिया में विंटर ओलंपिक हुए थे जिसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था।

Exit mobile version