News Room Post

Kundali Bhagya 24 March 2022: पृथ्वी के कमरे से मिले प्रॉपर्टी के पेपर्स, प्रीता और करण के दुश्मन के हाथों में लगेगी हथकड़ी

kundali bhagya

नई दिल्ली। जी टीवी का धमाकेदार सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ इन खूब धूम मचा रहा है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं, जिसने शो के प्रति दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ाकर रख दिया है। हाल ही में ‘कुंडली भाग्य’ के एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता, पृथ्वी और शर्लिन को फंसाने के लिए प्रॉपर्टी के पेपर घर मंगवाती है और वो पेपर चोरी हो जाते हैं, और इसक इल्जाम करण पर लग जाता है। हालांकि जब प्रीता फाइल खोलकर देखती है तो उसमें केवल न्यूजपेपर निकलते हैं। ऐसे में प्रीता की चाल उलटी पड़ जाती है और उसी की चली हुई चाल उसी पर उलटा भारी पड़ जाती है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

पृथ्वी ने चोरी किये प्रॉपर्टी के पेपर

‘कुंडली भाग्य’ में दिखाया जाएगा कि प्रॉपर्टी के पेपर के लिए शर्लिन और नताशा एक-दूसरे पर उगंली उठाते हैं, साथ ही आरोप भी लगाते हैं। लेकिन नताशा कहती है कि मुझे मालूम है कि पेपर्स किसने चोरी किया हैं। वह कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी है। दूसरी तरफ करीना कहती है कि मुझे यकीन है कि पेपर्स किसी और ने नहीं बल्कि करण ने चुराए होंगे, हालांकि करण उन्हें कहता है कि उसने पेपर्स को देखा तक नहीं हैं।


पृथ्वी ने भी खुद किया कबूल

बता दें कि प्रीता के प्रॉपर्टी के पेपर्स कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी ही चुराता है। वह इस बात को खुद ही नागरे के सामने कबूल करता है और कहता है, “मैंने उन पेपर्स को चुरा लिए हैं, लेकिन कल सुबह में मैं पेपर तुम्हारे पास लेकर आ जाऊंगा, तब तुम उन पेपर्स पर प्रीता का नाम हटाकर मेरा नाम लिख देना। इसके बाद इस घर का मालिक मैं हो जाऊंगा।” इन सब के बीच पृथ्वी की सारी बातें करण सुन लेता है।

पुलिस को खबर देगा करण

शो में आगे दिखाया गया कि करण इस मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस को देता है और उनसे कहता है कि वह जल्दी से जल्दी मामले की जांच शुरू करें, वरना उसके करियर पर सवाल खड़ा हो सकता है। ऐसे में पुलिस भी करण से कहती है कि जो टीम कल आने वाली थी, वह आज ही आ सकती है और वे तुरंत लूथरा मेंशन पहुंचते हैं।

करण ने पलट दिया पूरा खेल

पृथ्वी अपने रूम में पेपर्स लेने जाता हि है कि तब से करण उसे पीछे से आवाज लगाता है और उसपर पेपर्स चोरी करने का इल्जाम लगाता है। जिसके बाद वह पुलिस की पूरी टीम को पृथ्वी के कमरे में लेकर जाता है, जहां पुलिस टीम तलाशी में लग जाती है। तभी करण किसी छड़ी को किक करता है और जब वह छड़ी का ऊपरी हिस्सा खोलता है तो वह उसके अंदर प्रॉपर्टी के पेपर्स देखता है। वह पेपर्स देखकर प्रीता के चेहरे पर खुशी आ जाती है और पुलिस पृथ्वी के हाथों में हथकड़ी पहना देती है।

Exit mobile version