News Room Post

Laapataa Ladies Teaser OUT: खोई हुई दुल्हनों की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म से सबको हंसाने के लिए तैयार हैं आमिर और किरण राव की जोड़ी

Laapataa Ladies Teaser OUT: रवि किशन के अलावा फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम भी हैं, जिन्होंने बेहतरीन रोल किया है। ये फिल्म 2001 में ग्रामीण भारत के परिदृश्य पर बनी है, जहां पहले बिना देखें की शादी होती थी

नई दिल्ली। अगर आप कॉमेडी से भरी फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो एक्टर आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित फिल्म लापता लेडीज तैयार है। फिल्म का छोटा सा टीजर रिलीज कर दिया है, जो देखने में काफी मजेदार है। फिल्म के टीजर से ही समझ आ गया है कि फिल्म की कहानी क्या है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है, वो भी लगभग 1 दशक के बाद,जबकि आमिर खान फिल्म में प्रोड्यूसर के तौर पर हाथ आजमा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।

गायब होती दुल्हनों की कहानी दिखाती है फिल्म

फिल्म शादी के बाद गायब होती दुल्हनों पर बनी है, जिसकी तलाश पुलिस करती है। 1 मिनट और 8 सेकंड का टीज़र दो युवाओं की कहानी को दिखाता है, जो अलग-अलग शादी करके ट्रेन अपनी दुल्हनियां को विदा करके ला रहे हैं लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों दुल्हन गायब हो जाती हैं, जिसके बाद दर्ज होता है केस और दुल्हनों को ढूंढने का काम। फिल्म में ट्विस्ट ये है कि दुल्हन का चेहरा किसी ने नहीं देखा क्योंकि उन्होंने घुंघट ले रखा है। फिल्म में पुलिस की भूमिका रवि किशन निभा रहे हैं।


कई कलाकार निभा रहे रोल

रवि किशन के अलावा फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम भी हैं, जिन्होंने बेहतरीन रोल किया है। ये फिल्म 2001 में ग्रामीण भारत के परिदृश्य पर बनी है, जहां पहले बिना देखें की शादी होती थी। फिल्म  5 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिलहाल फिल्म का टीजर सामने आया है, अभी ट्रेलर आना बाकी है

Exit mobile version