News Room Post

रानी चटर्जी के शूटिंग सेट पर पधारे लड्डू गोपाल, फूलों की बरसात के साथ हुआ स्वागत

Rani Chatterjee's shooting set video: एक्ट्रेस ने कैप्शन ने लिखा- सेट पर आए लड्डू गोपाल। फैंस रानी की पोस्ट की खुलकर तारीफ कर रहे है और बांके बिहारी जी के जयकारे लगा रहे हैं। काम की बात करें तो रानी हम हैं जेठानी नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी हर मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखती हैं। बात चाहे भोजपुरी सिनेमा की हो या सिंदूर ऑपरेशन एक्ट्रेस ने हर बात पर अपनी अलग राय रखी हैं। रानी पर्सनल लेकर प्रोफेशनल लाइफ में अपने काम को तवज्जो देती हैं। फैंस ने हमेशा रानी को काम करते देखा है लेकिन पर्सनल लाइफ में रानी भगवान को बहुत मानती है। बात चाहे फिल्म सेट पर पूजा करने की हो या फैंस को बधाई देने की एक्ट्रेस कभी पीछे नहीं हटती हैं लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने सेट पर लड्डू गोपाल का स्वागत किया है। तो चलिए जानते है कि रानी के सेट पर क्या कुछ हुआ है।

सेट पर आए लड्डू गोपाल

रानी चटर्जी इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म हम हैं जेठानी की शूटिंग कर रही हैं। पहले रानी ने ट्रैक्टर की पूजा करते हुए एक वीडियो पोस्ट की थी और इसे बिहार की प्यारी संस्कृति बताया था लेकिन अब शूटिंग सेट पर खुद लड्डू गोपाल को लाया गया है। रानी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है जिसमें कैमरे के सामने लड्डू गोपाल बैठे हैं। लड्डू गोपाल चौकी पर विराजमान हैं और उनके आगे बांसुरी और एक मुकुट रखा है। चौकी पर विराजमान लड्डू गोपाल बहुत प्यारे लग रहे हैं।

हम हैं जेठानी की शूटिंग कर रही रानी

एक्ट्रेस ने कैप्शन ने लिखा- सेट पर आए लड्डू गोपाल। फैंस रानी की पोस्ट की खुलकर तारीफ कर रहे है और बांके बिहारी जी के जयकारे लगा रहे हैं। काम की बात करें तो रानी हम हैं जेठानी नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा उनकी चुगलखोर बहुरिया, अम्मा, प्रिया ब्यूटी पार्लर और सास-बहू चली स्वर्गलोक आने वाली हैं। वही अगर आप रानी की कोई फिल्म फ्री में देखना चाहते हैं तो आप मायके की टिकट कटा दी पिया देख सकते हैं।

Exit mobile version