नई दिल्ली। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा अब एक सुपर फ्लॉप की लिस्ट में जल्द ही जुड़ने वाली है। रविवार तक इस फिल्म के लिए दर्शकों की पहुंचने की संभावनाएं थीं लेकिन रविवार का कलेक्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा और तब से ही फिल्म की चलने की संभावनाएं भी कम हो गयीं। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक अब सिनेमाघर की और रुख नहीं कर रहे हैं। जहां पहले सिनेमाघर में आमिर खान की फिल्म के लिए लाइने लग जाती थीं। वहीं अब पहले दिन से ही सिनेमाघर खाली नज़र आ रहे हैं। कुछ ही दर्शक सिनेमाघर की सीट पर बैठे नज़र आ रहे हैं। बाकी ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म का बहिष्कार भी कर रखा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक विडीयो भी घूम रहा है जहां पर एक मॉल में सैकड़ों लोगों की भीड़ दिख रही है। अब ऐसे में आमिर खान के फैंस इस भीड़ को लाल सिंह चड्ढा फिल्म से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के लुलू मॉल का है जहां फिल्म लाल सिंह चड्ढा की एडवांस बुकिंग के लिए दर्शकों की भीड़ लगी है। यहां हम इसी वीडियो के बारे में आपको जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ लुलू मॉल की है जहां ये लोग लाल सिंह चड्ढा की एडवांस टिकट बुकिंग के लिए आये हैं। लेकिन जब इस वीडियो की जांच किया गया तब पता चला यह वीडियो केरल के कोझिकोड़ स्थित हाइलाइट मॉल का है। 10 अगस्त को यहां मलयाली फिल्म थल्लुमाला के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए भीड़ जुटी थी।
#Thallumaala promotion event Crowd from #HiLite mall Kozhikode ??
The event which was scheduled for yesterday cancelled due to the uncontrollable crowd!! #TovinoThomaspic.twitter.com/YdHGD4RS5O— AB George (@AbGeorge_) August 11, 2022
विश्वास न्यूज़ ने पोस्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन वेरिफिकेशन टूल का इस्तेमाल किया। वायरल वीडियो से कई कीफ्रेम्स निकाले गए। फिर उसे गूगल रिवर्स इमेज टूल के द्वारा सर्च किया गया। जिसमें यही वायरल वीडियो कई अन्य जगह पर दूसरे नाम से मिला। एबी जार्ज नाम से ट्वीटर हैंडल पर इस वीडियो को केरल का बताया गया। 11 अगस्त को अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कोझिकोड़ के हाइलाइट मॉल में थल्लुमाला के प्रमोशनल इवेंट के लिए जुटी भीड़। अनियंत्रित भीड़ के कारण कार्यक्रम तक निरस्त करना पड़ा। इस जांच में ये तो पूर्ण रूप से जाहिर है की यह वीडियो लुलू मॉल का नहीं है।