News Room Post

Lata Mangeshkar Birthday : लता दीदी का 91वां जन्मदिन आज, दिगज्जों ने दी बधाई

lata mangeshkar

नई दिल्ली। ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज 91वां जन्मदिन (Lata Mangeshkar Birthday) है। उन्हें स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है। लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गीत गाए हैं। बता दें कि सर्वाधिक गाने रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान उन्होंने बनाया। वो ‘गिनीज बक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 1974 से 1991 तक हर साल अपने नाम दर्ज कराती रहीं।

बकौल लता जी, ‘पिताजी जिंदा होते तो मैं शायद सिंगर नहीं होती’…ये मानने वाली महान गायिका लता मंगेशकर लंबे समय तक पिता के सामने गाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थीं। फिर परिवार को संभालने के लिए उन्होंने गाना गाना शुरू किया और देखते ही देखते वो देश की स्वर कोकिला बन गईं।

इस खास मौके पर उन्हें कई दिगज्जों ने बधाई दी।

अमजद अली खान ने लता मंगेशकर को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी और लिखा, ”भारत की प्रतिष्ठित कोकिला को जन्मदिन की बधाई।”

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बधाई देते हुए लिखा, ”महान गायक भारत रत्न # लतामंगेशकर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ओडिशा के पुरी बीच पर मेरा सैंडआर्ट।”

Exit mobile version