News Room Post

Maharashtra: कोरोना को हराकर ठीक हुईं लता मंगेशकर, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया अब कैसी है गायिका की तबीयत

नई दिल्ली। सुरों की मलिका यानी लता मंगेशकर कोरोना (Corona) को मात देकर ठीक हो गई हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने उनके ठीक होने की जानकारी देते हुए कहा कि गायिका (Lata Mangeshkar) अब कोरोनावायरस से जीत गई हैं। राजेश टोपे ने ये भी बताया कि उनकी (लता मंगेशकर) तबीयत में अब काफी सुधार आ गया है। अब वो वेंटिलेटर पर भी नहीं हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि मैंने डॉक्टर प्रतित समदानी से बातचीत की जो कि गायिका के इलाज कर रहे थे। उन्होंने बताया है कि लता मंगेशकर ठीक हो रही है। वो कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थी लेकिन अब वो पहले के मुकाबले काफी बेहतर हैं जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। अब वो जवाब भी दे रही हैं।


आपको बता दें, स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली लता मंगेशकर 11 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। उनकी उम्र को देखते हुए इलाज के लिए उन्हें दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि लता मंगेशकर में कोरोना के हल्के-फुल्के लक्षण थे लेकिन डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें आईसीयू (ICU) वार्ड में रखा गया। डॉक्टरों ने कहा था कि लता मंगेशकर की उम्र काफी है। ऐसे में उन्हें आईसीयू वार्ड में रखना बेहतर होगा। हम किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं ले सकते।

यहां ध्यान हो कि लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र से ही कर दी थी और 7 दशक से अधिक समय तक के करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से ज्यादा गाने गाए हैं।

Exit mobile version