News Room Post

Lata Mangeshkar Funeral: पंचतत्व में विलीन हुईं भारत रत्न लता मंगेशकर, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

lata jee 2

नई दिल्ली। स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का आज सुबह देंहात हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि 92 वर्षीय लता मंगेशकर पिछले दिनों कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वर कोकिला के निधन की खबर मिलते ही पूरी दुनिया में शौक की लहर छा गई है। मुंबई के शिवाजी पार्क में स्वर कोकिला को उनके भाई ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। इस दौरान पीएम मोदी से लेकर कई दिग्गज राजनेता भी मौजूद रहे है। इसके अलावा खेल, मनोरंजन जगत सहित कई क्षेत्र के लोग भी लता मंगेशकर  की इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए। वहीं लता जी को अंतिम विदाई देने के लिए उनके चाहनेवालों का जनसैलाब भी उमड़ पड़ा।

अपडेट-

भारत रत्न लता मंगेशकर को शिवाजी पार्क में स्टेट ऑनर दिया गया।

मुंबई: अभिनेता आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, संगीतकार शंकर महादेवन और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शिवाजी पार्क ले जाया रहा है भारत रत्न लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर। शाम 6.30 बजे होना है अंतिम संस्कार। राजकीय सम्मान के साथ सेना ले जा रही है लताजी को अंतिम यात्रा पर।

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ ही देर में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5:45-6:00 बजे अंतिम संस्कार शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। जिसके बाद लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार शाम लगभग 6:15-6:30 बजे किया जाएगा।

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई स्थित उनके आवास ‘प्रभुकुंज’ पहुं

Exit mobile version