News Room Post

Latest Releases On OTT: ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली गुजराती और साऊथ की बेहतरीन फिल्म देखें

नई दिल्ली। ओटीटी फिल्मों और सीरीज के शौकीन हर जगह हैं। तभी आज इतने ओटीटी प्लेटफार्म हैं जहां पर दर्शक फिल्म और सीरीज देखना पसंद करते हैं। ओटीटी पर दर्शकों को घर बैठे उनके हिसाब से फिल्म देखने का और मनोरंजन करने का मौका मिल जाता है। ऐसे में दर्शकों की संख्या सिनेमाघर की तरफ भी कम हो रही है। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज़्नी हॉटस्टार जैसे तमाम प्लेटफार्म पर फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं। दर्शकों को अपने रूचि के हिसाब से कंटेंट चुनने का मौका होता है और वो कंटेंट देख सकते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्म आपसे छूट जाते हैं। यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले कुछ फिल्म के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको देखना चाहिए।

Momo in Dubai

मोमो इन दुबई को पिछले महीने सिनेमाघर में रिलीज़ किया गया था और अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह फिल्म एक युवा बच्चे के इर्द-गिर्द चलती है। इसमें दिखाया गया है कैसे एक बच्चा अपने सपने साकार करने के लिए निकलता है। वो, उसकी मां और उसके भाई-बहन अपने पिता के साथ रहने के लिए दुबई जाते हैं। इसे आप 17 मार्च से मनोरमा मैक्स पर देख सकते हैं।

Vaathi

धनुष की फिल्म वाथी की इन दिनों काफी चर्चा है। अगर आपने अभी तक इसे सिनेमाघर में नहीं देखा है तो आप इसे ओटीटी पर जरूर देख लीजिए। क्योंकि ये फिल्म आपका मनोरंजन तो करेगी ही साथ ही आपको खुद से जोड़कर भी रखेगी। इस फिल्म में धनुष ने एक टीचर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और अब इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं क्योंकि इसे 17 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया है।

Black Adam

अगर आप सुपरहीरो फिल्म के दीवाने हैं तो अब आप ओटीटी प्लेटफार्म पर घर बैठे सुपरहीरो की फिल्म देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको ड्वेन जॉनसन मुख्य किरदार की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस फिल्म को आप हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं। इसे 15 मार्च को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ कर दिया गया है। तो अगर आप थ्रिल से भरी हुई मनोरंजक फिल्म देखना चाहते हैं तो आप इसे देख सकते हैं।

Congratulations

शरमन जोशी और मानसी पारेख की गुजराती फिल्म भी आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इसमें आपको युवा कपल आदित्य और रागिनी की कहानी को दिखाया गया है। दो कपल की जिंदगी में जितनी परेशानियां होती हैं उसे इस फिल्म के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है। इसे आप अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।

Exit mobile version