News Room Post

Laxmii Movie Review: ‘लक्ष्मी’ का मनोरंजन बम है बेदम, अक्षय ने फिर दिखाया शानदार एक्टिंग का जलवा

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों को बंद कर दिया था। इस बीच जितनी भी फिल्में रिलीज की गई थी वो सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की गई। बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की चर्चित फिल्म ‘लक्ष्मी’ (Laxmii) सोमवार शाम को रिलीज हो गई।

laxmii

नई दिल्ली। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों को बंद कर दिया था। इस बीच जितनी भी फिल्में रिलीज की गई थी वो सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की गई। बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की चर्चित फिल्म ‘लक्ष्मी’ (Laxmii) सोमवार शाम को रिलीज हो गई। इस फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा (Kiara Advani) आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।

ये फिल्म मंगलवार शाम को 7 बजकर 5 मिनट पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। बता दें कि पहले फिल्म का नाम लक्ष्मी बॉम्ब था लेकिन लोगों के लगातार विरोध और ट्रोलिंग के बाद इसका नाम बदल लिया गया। हालांकि आपको बता दें कि इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं, ना ही इसमें लव जिहाद जैसा कुछ है।

फिल्म ‘लक्ष्मी’ एक हॉरर-कॉमेडी है। जिसमें ट्रांसजेंडरों के संवेदनशील मुद्दे को उठाया है। मगर इन मुद्दों और संदेशों के बीच फिल्म की कहानी पूरी तरह डगमगा जाती है। कई जगह कहानी अपनी मूल मुद्दे से भटक जाती है। कहानी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब नजर नहीं आती है।

लक्ष्मी कंचना की कॉपी!

यह फिल्म सुपर हिट तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुनी 2 : कंचना’ की रीमेक है, जो राघव के इर्द-गिर्द घूमती है। राघव एक बहुत ही डरपोक किस्म का आदमी है जिस पर एक ट्रांसजेंडर महिला का भूत सवार हो जाता है। वहीं, लक्ष्मी की बात करें तो ये फिल्म मुनी 2 : कंचना जैसी ही है। इसमें खास कुछ बदलाव नहीं है। सिर्फ कुछ डायलॉग अलग है, वरना अगर आपने कंचना देखी है तो आपको पता चलेगा कि फिल्म में आगे क्या होने वाला है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं है कि लक्ष्मी कंचना की पूरी कॉपी है।

अक्षय का दमदार रोल

अब बात करते है फिल्म लक्ष्मी में एक्टिंग की तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि अक्षय कुमार का एक्टिंग में कोई तोड़ नहीं है। वो जो भी रोल करते हैं उसके साथ पूरा न्याय करते है। ये फिल्म तो अक्षय के दिल के काफी करीब है, इसमें भी उन्होंने दमदार एक्टिंग है। आसिफ के किरदार को अक्षय ने काफी अच्छे से निभाया, वहीं जब आसिफ पर ट्रांसजेंडर का भूत सवार हो जाता है तब अक्षय की एक्टिंग देखने लायक है। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये रोल उनके करियर का अब तक बेस्ट रोल है।

Exit mobile version