News Room Post

Khelo India University Games: तमीज सीखो.., खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्धघाटन के वक्त कैलाश खेर के बिगड़े बोल; आयोजकों को दे डाली ये नसीहत

Khelo India University Games: लखनऊ के बीबीडी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्धघाटन का प्रोग्राम था, जहां कैलाश खेर परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस प्रोग्राम का उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रोग्राम के आयोजकों पर भड़कते दिखाई दिए।

नई दिल्ली। कैलाश खेर बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर है उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन गाने गाए है। इस वक्त सिंगर काफी सुर्खियों में है उनके लाइमलाइट में रहने की वजह उनका गाना नहीं बल्कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हुए विवाद को लेकर है। यूपी में इन दिनों खेलों का संगम देखने को मिल रहा है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्धाघटन के दौरान एक विवाद देखने को मिला। दरअसल, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्धाघटन का कार्यक्रम 25 मई से लेकर 3 जून तक चलने वाला है। इसमें कल कैलाश खेर पहुंचे थे और उस दौरान वह लखनऊ के बीबीडी में प्रोग्राम के दौरान आयोजकों पर बरसते दिखाई दिए। तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला-

कैलाश खेर को आयोजकों पर आया गुस्सा

दरअसल, लखनऊ के बीबीडी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्धघाटन का प्रोग्राम था, जहां कैलाश खेर परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस प्रोग्राम का उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रोग्राम के आयोजकों पर भड़कते दिखाई दिए। उन्होंने उन्हें लताड़ते हुए कहा कि- ‘होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है यह खेलो इंडिया? खेलो इंडिया तब है जब हम खुश है जब घर वाले खुश होंगे तब बाहर वाले खुश होंगे। किसी को कोई काम करना आता नहीं है, बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि कहेंगे छोड़ दीजिए सर। इसको कहने के बाद कैलाश खेर स्टेज पर गए और उन्होंने भारतवासियों की तारीफ में कुछ शब्द कहे।’

पोस्ट कर किया आभार व्यक्त

हालांकि, गुस्से को साइड में रख कर कैलाश खेर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का भी आभार व्यक्त किया। सिंगर ने ट्विट कर लिखा- धन्यवाद हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी जी, खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए. दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है, खेलों भारत के कुछ अविस्मरणीय पलों में महत्वपूर्ण रेखांकित ऐतिहासिक पल। जब हमारे निवेदन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल एवं युवा कार्य उत्तर प्रदेश श्री, जी भी हमारे साथ थोड़ा मटके, और संगीत में सच में रमे, नहीं तो कभी कभी हमारे देश में वीआईपी होना महाउबाऊ होता है ॥लखनऊ धन्यवाद आपको यादगार कैलासा का अनुभव देने को। उत्तर प्रदेश अर्थ सनातन प्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों में अग्रगण्य।

Exit mobile version