नई दिल्ली। साल 2023 यूट्यूबर्स के नाम रहा है। फुकरा इंसान और एल्विश यादव ने बिग बॉस में जाकर यूट्यूब कम्युनिटी को एक अलग पहचान दी है। इसके बाद से ही टीवी इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री हर जगह के दरवाजे यूट्यूबर्स के लिए खुल गए हैं। साल 2023 खत्म होने को है ऐसे में हम आपके लिए एक इंटरेस्टिंग न्यूज लेकर आये हैं, जिसको देखने के बाद आप भी कहेंगे छोड़ो भाई नौकरी सौकरी नहीं करना, अब किसी के अंडर काम नहीं करते…चलते हैं…. अपना यूट्यूब चैनल खोलने। अब हम भी करोड़ो कमाएंगे।
आपके हिसाब से भारत का सबसे अमीर यूटूबर कौन होगा, कोई कहेगा carry मिनाटी ,कोई कहेगा आशीष चंचलानी तो कोई कहेगा एल्विश यादव। लेकिन अब हम जो आपको बताने जा रहे हैं वो आपके पैरो तलो से जमीन हटा सकता है।
साल 2023 में भारत का सबसे अमीर यूट्यूबर और कोई नहीं बल्कि अपने शुरुआती दिनों में 5 हजार महीने कमाने वाला भुवन बम है। लेकिन कहते हैं ना अगर आपके इरादे नेक और सच्चे हो तो आप दुनिया की कोई भी चीज हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ भुवन बाम के साथ… ,5 हजार की नौकरी छोड़ कर भुवन ने अपना यूट्यूब channel bb की वाइन्स के नाम से शुरू किया और वहां पर टीटू मामा , समीर फुद्दू जैसे मजेदार करैक्टर किये थे। वहीं से भुवन बम को पैसा और शोहरत मिली और देखते ही देखते इस चैनल पर 26 मिलियन फॉलोवर्स हो गए।
भुवन बम यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी को और आगे बढ़ाते हुए ढिंढोरा नाम का यूट्यूब पर वेब सीरीज बनाया और देखते ही देखते इसको भी 50 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल गए। इसकी सफलता के बाद भुवन बम की 1और सीरीज हॉटस्टार पर आयी जिसको लोगों का बेइंतहा प्यार मिला।
कितनी है भुवन बम की कुल नेटवर्थ
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ भुवन बम की कुल नेटवर्थ करीब 122 करोड़ रूपए है और इसी के साथ भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर भुवन बम है। भुवन बम लगातार कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं। दर्शको का भी उन्हें खूब प्यार मिल रहा है। 5 हजार महीने की नौकरी से शुरुआत करने वाले भुवन बम को देखिए आज भारत के सबसे अमीर यूटूबर बन गए हैं।