News Room Post

Khesari Lal Yadav-Rani Chatterjee Video: काजल राघवानी को छोड़ रानी चटर्जी की बाहों में लिपटे नजर आए खेसारी लाल, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार हैं। उन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपना बड़ा मकाम हासिल कर लिया है। खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना हो नया से नया या पुराना से पुराना सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। फिर चाहे ”ठीक है” हो या ”सज के संवर के” हो ये गाने सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंडिंग सॉन्गस में बने रहते हैं। यूं तो भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है लेकिन इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर काजल राघवानी को छोड़कर रानी चटर्जी की बाहों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल हुआ रानी के साथ खेसारी का वीडियो

खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। ये वीडियो इन दोनों के हिट गाने ”पातर पातर पियवा के” का है। ये गाना खेसारी और रानी की हिट फिल्म ”जानम” का है। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी लेकिन रिलीजिंग के इतने सालों बाद एक बार फिर से ये गाना लोगों के जुबान पर चढ़ गया है।

”पातर पातर पियवा के” गाने को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। अविनाश झा ने इस गाने को अपना म्यूजिक दिया है। इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 102 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

गाने के वीडियो में रानी चटर्जी हरी साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं खेसारी मरून पैंट और सफ़ेद शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में खेसारी और रानी पूरे घर में अकेले हैं। इस मौके का फायदा उठाकर दोनों एक दूसरे के साथ जमकर रोमांस करते हैं। कभी खेसारी रानी को अपनी बाहों में भरते हैं तो कभी उन्हें जोर से चूमते हुए नजर आते हैं। गाने के वीडियो में खेसारी ने रानी चटर्जी के साथ मिलकर जबरदस्त डांस भी किया है जिसे देखकर आप भी अपने पैरों को थिरकने से रोक नहीं पायेंगे। अगर अभी तक ये गाना नहीं सुना है तो जरूर सुनिए।

Exit mobile version