News Room Post

लग्जरी लाइफ छोड़ कुटिया में जीवन काट रही काजल राघवानी, बकरी को बना लिया अपना साथी

Kajal Raghwani is living her life in a cottage: बकरी के साथ फोटो पोस्ट कर काजल ने लिखा- इन आत्माओं के साथ जीवन अद्भुत लगता है..कभी भी उनका हिस्सा नहीं बनना चाहता। फैंस की काजल की कुटिया देख बहुत खुश हैं। एक यूजर ने लिखा-ये किसी गरीब का महल हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की जान काजल राघवानी की एक्टिंग के चर्चे हर जगह होते हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग और क्यूटनेस के दीवाने तो हर जगह मिल जाते हैं। अपनी फिल्म के अलावा एक्ट्रेस अपने एनिमल लव के लिए जानी जाती है। काजल भोजपुरी इंडस्ट्री में 10 सालों से ज्यादा से काम कर रही हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं लेकिन अब एक्ट्रेस के दिन बदल गए हैं और वो बांस की बनी कुटिया में रहने को मजबूर हैं। एक्ट्रेस के पास कूलर तक नहीं है। अब ऐसा क्या हुआ..जो काजल के दिन इतना बदल गए..ये हम आपको बताते हैं।


कुटिया में रहने को मजबूर काजल

काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है,जिसमें वो एक बांस और छप्पर से बनी कुटिया में दिख रही हैं। कुटिया के अंदर एक कुर्सी और छोटा सा पंखा लगा है। छप्पर से में बारिश का पानी और धूप दोनों सीधा अंदर आती है। एक्ट्रेस ने वीडियो को पोस्ट कर बताया कि ये मुनिया की कुटिया है। हम आपको बता दें कि काजल अपनी अपकमिंग फिल्म मुनिया की शूटिंग कर रही हैं और ये कुटिया उसी फिल्म का शूटिंग सेट हैं। सेट के बाहर काजल ने एक बकरी भी पाल रखी हैं, जिस पर वो प्यार लुटाती दिखती हैं।


फिर दिखा काजल का एनिमल लव

बकरी के साथ फोटो पोस्ट कर काजल ने लिखा- इन आत्माओं के साथ जीवन अद्भुत लगता है..कभी भी उनका हिस्सा नहीं बनना चाहता। फैंस की काजल की कुटिया देख बहुत खुश हैं। एक यूजर ने लिखा-ये किसी गरीब का महल हैं। एक दूसरे ने बकरी को लेकर लिखा-बकरी पालन में अच्छा experience है आपका, लग रहा है, हमे भी कोई टिप्स बता दो। एक अन्य ने लिखा- इतना बड़ी हीरोइन हो और ये सब कर रहो। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे प्यारे-प्यारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version