News Room Post

Salman Khan: सलमान खान पर कसेगा कानूनी शिकंजा!, इस मामले में बढ़ेगी एक्टर की मुश्किलें

salman khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। हाल फिलहाल में भी एक्टर का नाम कई मामलों में जुड़ चुका है। एक ओर जहां ही हाल ही में एक्टर की पूर्व गर्लफ्रेंड रही सोमी अली ने उन्हें सबके सामने बेनकाब करने की चेतावनी दे दी है। तो वहीं अब एक और मामले में सलमान खान फंस सकते हैं। इस मामले पर एक्टर के खिलाफ कानूनी शिकंजा में कसने की संभावना है। दरअसल, पूरा मामला सलमान खान के पनवेल फॉर्महाउस से जुड़ा है। जहां एक्टर के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। पड़ोसी के आरोपों के बाद सलमान खान भी अपने पड़ोसी को जवाब देते हुए उनके खिलाफ इमेज खराब करने के लिए मानहानि का केस किया था। अब तक इस पूरे मामले में सलमान खान को मिलती नजर नहीं आ रही है। वहीं अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मुंबई की अदालत की ओर से सलमान खान को झटका देते हुए ये साफ कर दिया गया है कि पड़ोसी केतन कक्कड़ के पास जो सबूत हैं वो सही हैं।

आपको बता दें, ये मामला तब शुरू हुआ था जब सलमान खान के फार्म हाउस के बगल में प्लॉट लेने वाले केतन कक्कड़कर ने यूट्यूब चैनल पर उन पर कई संगीन आरोप लगाए। पड़ोसी ने उनपर आरोप लगाया था कि वो डी गैंग की आड़ बने हुए हैं। यूट्यूब चैनल पर सलमान खान के ऊपर कई संगीन आरोप लगाते हुए केतन कक्कड़ ने उनके धर्म पर कमेंट किया और कहा कि सलमान खान पर बच्चों की तस्करी करते हैं। उनके फार्म हाउस पर कई फिल्म स्टार की लाशें भी गड़ी हुई है। कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि वो सेंट्रल और स्टेट लेवल पर भी राजनेताओं के करीब है। केतन कक्कड़ ने सलमान खान पर जिस तरह के आरोप लगाए थे उसपर किसी का भी यकीन कर पाना मुश्किल था।

सलमान के वकील ने कही ये बात

इस पूरे मामले में सलमान खान के वकील प्रदीप गांधी का कहना है कि केतन कक्कड़ ने सलमान खान के फॉर्महाउस के बगल में ही जमीन लेने की कोशिश कर रहे थे। जमीन की लेनदेन को बार-बार रद्द किया जाता रहा क्योंकि ये पूरी तरह से अवैध था। जब केतन कक्कड़ को इसमें कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए। वहीं, दूसरी ओर केतन कक्कड़ के वकील की तरफ से कहा गया है कि केतन यहीं रहना चाहते थे। उन्होंने साल 1996 में यहां जमीन ली थी। केतन के वकील ने ये दावा किया है कि बीते 7-8 साल से सलमान और उनका परिवार केतन की जमीन पर अपना कब्जा जमाए हुए है।

Exit mobile version