News Room Post

Pawan And Akshara Singh Viral Bhojpuri Song: पवन सिंह और अक्षरा का ये हॉट गाना सुन आपको भी ठंड में लग जाएगी गर्मी, पुराना वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली। इन दिनों भोजपुरी इंटस्ट्री का क्रेज इस कदर है कि सोशल मीडिया पर हर तरफ भोजपुरी गाने ही छाए हुए हैं। भोजपुरी गानों की पहुंच अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी है। वैसे इन दिनों भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह की चर्चा काफी तेज हो गई है। हाल ही में अक्षरा सिंह एक यूट्यूब पॉडकास्ट में दिखी थी। जिसमें उन्होंने पवन सिंह को लेकर कई खुलासे भी किए थे। जिसको सुनने के बाद भोजपुरी के दर्शकों में थोड़ी नाराजगी भी देखने को मिली थी। लेकिन सालों से भोजपुरी इंटस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी काफी हिट रही थी। लोग इनकी जोड़ी को खूब पसंद भी करते थे। जब बाजार में इन दोनों के नामों की चर्चा तेज हुई है, तो इनका एक पुराना गाना भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको इस खबर के माध्यम से बताते हैं कि आखिर कौन सा वो गाना है जिसको देखने बाद इतनी कड़ाके की ठंड में भी गर्मी का एहसास हो जाए।

बता दें कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच पैदा हुई तकरार से पहले साल 2017 में आए गाने ‘होठलाली से रोटी’ ने मौजूदा समय में हर तरफ धूम मचा रखी है।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसी गाने के चर्चा हो रहे है। इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है। ‘होठलाली से रोटी’ गाने में अक्षरा सिंह हरे नाइट सुट में अपने कातिलाना ठुमको से कहर ढा रही हैं, वहीं पवन सिंह भी अपने नॉटी अंदाज में अक्षरा सिंह को छेड़ते दिख रहे हैं। गाने में दोनों के बीच हो रही नोकझोक और रोमांस फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।

इस गाने को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि कैसा होता अगर इन दोनों के बीच कुछ हुआ ही नहीं होता। तो आज हम सभी को इनकी लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिलती रहती। खैर, बता दें कि झन्नाटेदार गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जो सालों से भोजपुरी इंटस्ट्री में काम करते हुए आ रहे हैं। वहीं इस गाने के वायरल होने और लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि गाने के रिलीज होने के 6 साल बाद भी लोग इसको सुनना पसंद कर रहे हैं। यहां तक की इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 17 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसके बढ़ने का सिलसिला आज भी जारी है।



Exit mobile version