नई दिल्ली। पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को कौन नहीं जानता हैं। आतिफ ने अपनी शानदार आवाज से ना जाने कितनों के दिल जीते हैं। रमजान के पावन अवसर पर सिंगर के घर में खुशियों की सौगात आई हैं। दरअसल, सिंगर तीसरी बार पिता बने हैं। उनके घर पर बेटी का आगमन हुआ हैं। आतिफ असलम ने साल 2013 में सारा भरवाना से निकाह किया। दोनों कपल के दो बेट पहले से हैं जिनके नाम अहद आतिफ और आर्यन असलम हैं। अब कपल ने घर पर आई बेटी का स्वागत कर इस बात की जानकारी दी हैं।
आतिफ तीसरी बार बने पिता
आतिफ असलम ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की थी जिसको देख उनके फैंस उन्हें बधाई देने से नहीं थक रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तानी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीर साझा की हैं जिसमें उनका आधा मुंह छिपा हुआ हैं। और नन्ही बच्ची के आंख पर मास्क लगा हैं जिसमें लिखा हैं beauty sleep आतिफ की बेटी का जन्म आज यानी 23 मार्च को हुआ हैं। सिंगर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा आख़िर इंतज़ार ख़त्म हुआ। आ गई मेरे दिल की नई रानी ♥️ बेबी और सारा दोनों ठीक हैं अल्हम्दुलिल्लाह। कृपया हमें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें हलीमा आतिफ असलम की ओर से रमजान मुबारक। इस कैप्शन के साथ आतिफ ने हैशटैग रमजान भी लिखा।
यूजर्स ने दी शुभकामनाएं-
आतिफ के इस पोस्ट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा हैं और साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: “जब लड़का पैदा होता है तो एक नूर लेकर आता है और जब लड़की पैदा होती है तो वह दो नूर लेकर आती है। आतिफ को बधाई! वहीं आतिफ के फैन क्लब ने आतिफ को पिता बनने की बधाई देते हुए लिखा ईद का चांद! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा माशा अल्लाह! आज मेरा जन्मदिन है बेबी हलीमा के लिए बहुत-बहुत बधाई…