News Room Post

Lock Upp: पायल रोहतगी के सपोर्ट में आए पार्टनर संग्राम सिंह, ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

lockup feature

नई दिल्ली। कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में कैद कंटेस्टेंट पायल रोहतगी का विवादों से गहरा नाता है। वह अपनी बिंदास स्टाइल और थिंकिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। जबसे कंगना के शो में पायल की एंट्री हुई है, हर तरफ उनकी ही चर्चा है। अब चाहे लोग उनका मजाक उड़ाएं या फिर सिचुएशन पर पायल की चुप्पी पर सवाल खड़े करे। पायल के पार्टनर संग्राम सिंह उनके समर्थन में ‘लॉक अप’ के भवर में उतर चुके हैं। हाल ही में ‘लॉक अप’में एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स से इंडिया के प्रेसिडेंट का नाम पूछे जाने पर जवाब न बता पाने के कारण पायल को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा हैं। ऐसे में राजनीति पर हमेशा अपने राय रखने वाली पायल को लॉकअप के कटघरे में खड़ा कर दिया गया हैं कि उन्हें देश के राष्ट्रपति का नाम तक याद नही है। इस पर संग्राम उनका सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे है।

सुलझी हुई इंसान है पायल

संग्राम सिंह का कहते है, “पायल एक बहुत ही सुलझी हुई और तोल मोल के बोलनेवाली लड़की हैं। जहां तक कि मैं उसे जानता हूं वो राजनीति, इतिहास और सामान्य ज्ञान के बारे में काफी कुछ जानती हैं। शो में हड़बड़ी की वजह से कुछ पल के लिए उसके दिमाग से नाम भूल गया होगा और फास्ट गेम में क्या होता हैं कि पायल एक तरफ और बाकी लोग एक तरफ। वो अपनी सोच खुद रखती हैं बाकी लोग गेम में एलिमिनेशन के डर से एक जुट हुए दिखाई देते हैं। तो पायल पर प्रेशर डालते हैं की जल्दी-जल्दी बोलो ताकि टीम हार जाए। वरना पायल को सब कुछ जानती हैं।”

ईमानदारी से गेम खेल रही हैं पायरल रोहतगी

संग्राम सिंह ने कहा, “मैंने खुद देखा कि कुछ वक्त के बाद पायल ने जवाब भी दिया। मैं ये कहना चाहता हूं कि इन सब बातों पर ध्यान देने से अच्छा ये देखे की पायल कितनी ईमानदारी और सच्चाई से इस खेल को खेल रही हैं। उन्हें अपना सपोर्ट दें क्योंकि आज पायल जो भी कुछ हैं आप लोगों के प्यार और सपोर्ट की वजह से ही हैं। पायल कभी भी झूठ का साथ नहीं देती और जो लोग सच के साथ छेड़छाड़ करते हैं, तो वो बड़े ही सहजता से अपना पक्ष भी रखती हैं।”

पायल रोहतगी से इंस्पायर होते हैं संग्राम

संग्राम सिंह ने आगे कहा, “मैं खुद पायल से बहुत इंस्पायर होता हूं जिस तरीके से वो अपने जीवन को सकारात्मक तरीके से जीती हैं। अपना सारा काम समय पर करना जैसे- समय पर सोना, उठना, योग, ध्यान से जुड़कर वो जिंदगी को बेहतर बनाने को कोशिश करती हैं और इस गेम में मुझे पायल एक स्ट्रॉन्ग कंटेंडर के रूप में और एक विजेता के तौर पर दिखाई दे रही हैं।”

Exit mobile version