News Room Post

Lok Sabha Election 2024: मंडी से कंगना रनौत को टक्कर देगी यामी गौतम! जानें कांग्रेस ने क्या कहा

Lok Sabha Election 2024: गौरतलब है कि कंगना का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल हो गया क्योंकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्ट्रेस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वो अकाउंट फेक था

नई दिल्ली। देश भर में लोकसभा चुनावों की वजह से माहौल गर्म है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनाव में इस बार हिमाचल से बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को मंडी से टिकट दिया है, हालांकि अब कंगना को टक्कर देने के लिए मंडी से ही यामी गौतम धर के नाम की चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि यामी कांग्रेस की तरफ से हिमाचल के मंडी से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं लेकिन अब इन खबरों पर कांग्रेस ने स्थिति साफ कर दी है और बता दिया है कि कंगना के खिलाफ वो मैदान में किसे उतार रहे हैं।


कंगना को टक्कर दे सकती हैं प्रतिभा सिंह

फिलहाल हिमाचल कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उन्होंने यामी से इस बारे में कोई बात नहीं की है और ये मात्र अफवाह है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से कंगना को टक्कर देने के लिए प्रतिभा सिंह मैदान में उतर सकती हैं, जो पहले से ही वहां का मजबूत चेहरा हैं। प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष भी है, हालांकि अभी तक नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन आज हिमाचल कांग्रेस की मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम भी साफ हो जाएंगे। बता दें कि प्रतिभा सिंह हिमाचल में पहले से ही बड़ा और मजबूत चेहरा हैं और कंगना पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही हैं।


पोस्ट को लेकर बवाल

गौरतलब है कि कंगना का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल हो गया क्योंकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्ट्रेस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वो अकाउंट फेक था। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी लगातार महिला विरोधी होने का आरोप लगा रही है। हालांकि कंगना ने भी पोस्ट का करारा जवाब दिया था।

Exit mobile version