News Room Post

Happy Birthday Allu Arjun: पहली नजर में प्यार, दोस्त के कहने पर किया इजहार, स्नेहा की फैमिली को था एतराज.. फिर भी हैं आज पावर कपल में शुमार, जानिए अल्लू अर्जुन की लव स्टोरी

Happy Birthday Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की लव लाइफ के बारे में बात करें तो फिल्मों के साथ-साथ एक्टर रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं। अपनी रियल लाइफ हीरोइन को पाने के लिए काफी पापड़ बेले हैं। अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी से शादी की हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी जहां अल्लू अर्जुन उन्हें देख कर उनके प्यार में डूब गए थे और उसी शादी में दोनों के बीच कुछ बात हुई बाद में अल्लू अर्जुन और स्नेहा का नंबर एक्सचेंज हुआ।

allu1

नई दिल्ली। “पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या? फ्लावर नहीं, फायर है मैं..”यह डॉयलॉग तो आज कल लोगों के जुबान पर रटा हुआ हैं। इस फिल्म ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह अपनी छाप छोड़ी हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने खूब तारीफें बटोरी हैं। अल्लू अर्जुन आज अपना अपना 41वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1982 को चेन्नई में हुआ था। किसको पता था 8 अप्रैल को जन्मा यह साधारण लड़का एक दिन इंडस्ट्री पर राज करेगा। अल्लू अर्जुन ने अपने रियल लाइफ में भी काफी संघर्ष किया। उनकी और उनकी पत्नी स्नेहा की लव स्टोरी काफी शानदार हैं चलिए जानते हैं-

पहली नजर में स्नेहा से हुआ था प्यार

अल्लू अर्जुन की लव लाइफ के बारे में बात करें तो फिल्मों के साथ-साथ एक्टर रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं। अपनी रियल लाइफ हीरोइन को पाने के लिए काफी पापड़ बेले हैं। अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी से शादी की हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी जहां अल्लू अर्जुन उन्हें देख कर उनके प्यार में डूब गए थे और उसी शादी में दोनों के बीच कुछ बात हुई बाद में अल्लू अर्जुन और स्नेहा का नंबर एक्सचेंज हुआ। हालांकि, अल्लू अर्जुन फिर भी मैसेज करने पर कतरा रहे थे फिर एक्टर के दोस्त ने उन्हें काफी फोर्स किया जिसके बाद उन्होंने उनको मैसेज किया और स्नेहा ने उनके मैसेज का रिप्लाई भी दिया जिसको देखकर अर्जुन काफी हैरान थे। इसके बाद इन दोनों के प्यार का सिलसिला शुरु हो गया।

स्नेहा की फैमिली को नहीं पसंद था ये रिश्ता

स्नेहा रेड्डी के पिता बिजनेस मैन हैं, जब उन्हें इनके रिश्ते के बारे में पता चला तो वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक एक्टर से शादी करें हालांकि बेटी की जिद्द की आगे पिता ने हार मान ली और दोनों की साल 2011 में शादी हो गई। आज कपल पॉवर कपल में शुमार हैं दोनों के दो बच्चे भी हैं और शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के बीच अभी भी उतना ही प्यार हैं।

Exit mobile version