News Room Post

Kangana Ranaut: ‘गुरु को प्यार और शत्रुओं का आभार’, कंगना ने 36वें जन्मदिन पर वीडियो शेयर कर सबका किया धन्यवाद

नई दिल्ली। कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कभी नेताओं पर तो कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बरसती हुई दिखाई देती हैं। कंगना आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के भांबला में हुआ था। एक्ट्रेस आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। अदाकारा ने अपने जन्मदिन पर एक पोस्ट साझा किया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो में भांबला अपने दोस्तों का और अपने दुश्मनों का धन्यवाद किया।

कंगना ने शेयर किया वीडियो

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और इस वीडियो में उन्होंने अपने जन्मदिन पर सबका धन्यवाद किया। वीडियो में कंगना रनौत ने ग्रीन कलर की काजीवरम साड़ी पहनी हैं साथ ही इसके साथ गोल्ड की ज्वैलरी कैरी किया हैं। इस अवतार में कंगना काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इसके अलावा इस वीडियो में कंगना सबका धन्यवाद करती दिख रही हैं। वीडियो को साझा करते हुए कंगना ने लिखा आज मेरे जन्मदिन पर मेरे दिल का संदेश…

अपने गुरु का किया धन्यवाद

कंगना इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कि आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता के लिए आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मेरे माता-पिता, मेरी कुलदेवी मां अम्बिका जी, जिन्होंने मुझे जन्म दिया। मेरे सारे गुरु खासकर मेरे अध्यात्मिक गुरु,श्री स्वामी विवेकानंद जी, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचितंक,जो लोग मेरे साथ काम करते हैं जिनके कारण मुझे सफलता मिली। मेरे प्यारे दोस्त, फैंस सबके लिए आभार व्यक्त करती हूं।

शत्रु का भी किया आभार

इसके आगे कंगना कहती हैं कि मेरे शत्रु जिन्होंने मुझे आज तक कभी आराम नहीं करने दिया। चाहे कितनी भी सफलता मिली लेकिन मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा। मुझे इन लोगों ने लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाया उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी। दोस्तों मेरी विचार धारा बहुत सरल हैं। मेरे आचरण और सोच भी सरल हैं, मैं सबका अच्छा चाहती हूं इसलिए मैंने अगर कभी किसी के लिए देशहित में या लार्जर पिक्चर के हित में किसी के लिए कुछ कहा हो और उससे आपको दुख पहुंचा हो तो उसके लिए मैं आपसे क्षमा चाहती हूं। कंगना आगे कहती हैं कि श्री कृष्ण के आशीर्वाद से मुझे काफी अच्छा जीवन मिला हैं और मेरे मन में सबके लिए सिर्फ स्नेह हैं। जय श्री कृष्णा!

Exit mobile version