नई दिल्ली। देश में चुनावी माहौल है और 4 जून नतीजे आने हैं लेकिन इस चुनावी माहौल में आम्रपाली दुबे फिल्मों से ज्यादा बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस आए दिन किसी न किसी रैली में अबकी बार 400 पार का नारा लगाती दिखती हैं। आम्रपाली पहले दिनेश लाल यादव के लिए आजमगढ़ से प्रचार कर रही थी लेकिन अब एक्ट्रेस को गोड्डा में चुनाव प्रचार करते देखा जा रहा है। गोड्डा की जनता अपने सामने आम्रपाली को देखकर बहुत खुश है और लव यू आम्रपाली के नारे भी लगा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
आम्रपाली पर बरसाया प्यार
आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर बहुत सारी चुनाव प्रचार की वीडियो शेयर की हैं,जिसमें वो गोड्डा में चुनावी रैली करती दिख रही हैं। उनके साथ निरहुआ भी दिख रहे हैं लेकिन सिर्फ आम्रपाली को देखने के लिए हजारों युवाओं की भीड़ नजर आई, और कुछ युवाओं के हाथ में LOVE YOU Amrapali के पोस्टर भी दिखे। आम्रपाली ने गोड्डा की जनता से बात करते हुए कहा- अबकी बार “गोड्डा परिवार” 9 लाख पार। इसके अलावा एक्ट्रेस ने जनता से गोड्डा घुमाने की बात भी की। वीडियो में लोग एक्ट्रेस पर फूल बरसा रहे हैं।
फैंस को पसंद आया वीडियो
इस वीडियो को आम्रपाली ने शेयर करते हुए लिखा- बाबा बासुकीनाथ और बाबा बैद्यनाथ धाम वासियों ने और गोड्डा की अन्य देवतुल्य जनता ने मन बना लिया है;अबकी बार “गोड्डा परिवार” 9 लाख पार… चप्पा चप्पा – भाजपा। वीडियो पर फैंस भी बहुत अच्छे रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- निरहुआ जिंदाबाद। एक अन्य ने लिखा-जय बीजेपी तय बीजेपी। बता दें कि आम्रपाली इन दिनो निरहुआ के साथ पोड़ैयाहाट,गोड्डा, बासुकीनाथ में रैली कर रही हैं।