News Room Post

Maamla Legal Hai OTT Release In Hindi: हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द, 1 मार्च को रिलीज हो रही ‘मामला लीगल है’ सुपर मजेदार

Maamla Legal Hai oTT Release In Hindi: सीरीज को लेकर रवि किशन ने कहा था कि उसके लिए वकील का किरदार निभाना काफी मजेदार रहा, क्योंकि उन्होंने ये पहली बार किया है। वो पुलिस वाले बहुत सारी फिल्मों में बन चुके हैं लेकिन वकील पहली बार फिल्म में बने हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी पर आए दिन कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है। अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो ओटीटी पर कॉमेडी से भरपूर सीरीज ‘मामला लीगल है’ रिलीज के लिए तैयार है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। फिल्म में रवि किशन,नायला ग्रेवाल,विजय राजोरिया,निधि बिष्ट,अंजुम बत्रा,यशपाल शर्मा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। सीरीज में वकीलों का जमावड़ा देखने को मिलेगा, जो अजीब-अजीब केस लेकर जज के सामने पहुंचते हैं और उन्हें सॉल्व करने की कोशिश करते हैं। वकीलों का केस सॉल्व करने का तरीका बहुत अतरंगी है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूटना तय है।


1 मार्च को रिलीज होगी सीरीज

‘मामला लीगल है’ ओटीटी पर 1 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म की कहानी पटपड़गंज के जिला न्यायालय के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें वकीलों का छूट अतरंगी केस लेकर आता है। जैसे तोते का गाली देने वाला केस। सीरीज में मजेदार डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है। खास बात ये है कि पूरे सीरीज पर रवि किशन का दबदबा देखने को मिला है।


क्या है सीरीज में खास

सीरीज में रवि किशन एक चतुर वकील का रोल प्ले कर रहे हैं, जिनके साथ पुलिस से भी लंबे हैं। वीडी त्यागी यानी रवि किशन पुलिस के लंबे हाथों का इस्तेमाल अपनी पीठ खुजाने के लिए करते हैं लेकिन स्टोरी में मजेदार ट्वीट बार एसोसिएशन के इलेक्शन में आता है। सीरीज की कहानी को बांधने के लिए 12वीं फेल अनंत वी जोशी भी हैं, जो पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट  के मैनेजर हैं। जबकि  निधि बिष्ट ने  सुजाता की भूमिका निभाई है। ये सभी किरदार आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। मामला लीगल है कि कहानी को सौरभ खन्ना और कुणाल अनेजा ने लिखा है। जबकि सीरीज का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है।

कैसा रहा रवि किशन का एक्सपीरियंस

सीरीज को लेकर रवि किशन ने कहा था कि उसके लिए वकील का किरदार निभाना काफी मजेदार रहा, क्योंकि उन्होंने ये पहली बार किया है। वो पुलिस वाले बहुत सारी फिल्मों में बन चुके हैं लेकिन वकील पहली बार फिल्म में बने हैं। उन्होंने बताया कि सीरीज को बनाते हुए उन्हें बहुत मजा आया।

 

Exit mobile version