News Room Post

The Fame Game: माधुरी दीक्षित ओटीटी पर कर रहीं डेब्यू, नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज में आएंगी नजर  

madhuri....

नई दिल्ली। अजय देवगन, दीपिका पादुकोण जैसे शानदार स्टार्स के ओटीटी पर एंट्री करने के बाद अब धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। बेजॉय नांबियार और करिश्मा कोहली निर्देशित उनकी सीरीज ‘द फेम गेम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बात की जानकारी माधुरी ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी सीरीज का ट्रेलर शेयर कर दी। उन्होंने सीरीज का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सुना था स्टारडम एक पल में गायब हो सकती है, पर एक सुपरस्टार ही गायब हो जाए वो कभी नहीं सुना था। अपनी ‘परफेक्ट’ लाइफ की कहानी बताने आ रही है अनामिका आनंद बहुत जल्द। द फेम गेम सीरीज 25 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।”

माधुरी द्वारा शेयर किए गए ट्रेलर में दिखाया गया है, कि अनामिका दो दिन से मिसिंग है। पुलिस और घरवाले उसकी तलाश कर रहे हैं, ऐसा क्यों हो रहा है, वो क्यों और कैसे गायब हुईं? इसका पता तो सीरीज के रिलीज होने के बाद ही चलेगा। सीरीज ‘द फेम गेम’ एक फिक्शन कहानी है, जो हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अनामिका आंनद के जीवन पर आधारित है। ये सीरीज जीवन के कई प्रश्नों को उठाता है जैसे दुनिया में जो कुछ भी दिखाई देता है, वो सब सही है या फिर अपने चारों ओर बनाया गया एक भ्रम का मायाजाल है।

इस सीरीज का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के डिजिटल वेंचर धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने किया है। इसमें माधुरी के अलावा संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। पहली बार नेटफ्लिक्स के लिए काम करने वाली माधुरी दीक्षित की परफार्मेंस की काफी बढ़-चढ़ कर तारीफ हो रही है। इस सीरीज में स्टारडम के पीछे का काला सच दिखाने की कोशिश की गई है। इस ट्रेलर के आने के बाद से लोगों में काफी उत्साह है। लोग माधुरी का प्यारी सी स्माइल को अब ओटीटी पर भी देखेंगे।

Exit mobile version