News Room Post

‘Gangubai Kathiawadi’: विवादों में घिरी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, महाराष्ट्र के MLA ने कही टाइटल बदलने की मांग

Gangubai Kathiawadi

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म असल घटना पर आधारित है। जो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर बेस्ड है। इसलिए दर्शकों में इस फिल्म को लेकर क्रेज ज्यादा है। फिल्म में गंगूबाई का किरदार आलिया भट्ट निभा रही हैं। फिल्म में उनका लुक शानदार है। उनके फैंस इस फिल्म को काफी एक्साइटेड है। ये फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन ये फिल्म अब रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है।

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म पद्मावत की तरह इस फिल्म का टाइटल भी विवादों में आ गया है। खबरों की मानें तो, महाराष्ट्र के एमएलए अमीन पटेल (Amin Patel) ने मूवी टाइटल चेंज करने की मांग की है। साथ ही उनका कहना है कि इससे काठियावाड़ी की छवि खराब हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीन पटेल का कहना है कि कमाठीपुरा इलाका अब बदल गया है। उनका कहना है कि ये 1950 की तरह नहीं है। यहां रहने वाली महिलाएं अलग-अलग प्रफेशंस में जा रही हैं।

अमीन पटेल ने फिल्म के टाइटल से काठियावाड़ शहर हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे शहर का नाम खराब हो रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में राज्य सराकर से भी हस्तक्षेप की मांग की है।

सामने आ रही खबरों की मानें तो फिल्म के टाइटल में काठियावाड़ी नाम होने से वहां के लोग भी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म में 200 साल पुराने इतिहास को दिखाया गया है, वो भी गलत ढंग से। नाराज लोगों का कहना है कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला तो वो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।

गंगूबाई काठियावाड़ी कौन हैं?

गंगूबाई काठियावाड़ी की बात करें तो वो मुंबई की एक कोठेवाली थी। उन्हें पति ने उन्हें सिर्फ 500 रुपये में बेच दिया था। ये फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है। उसमें उनके जीवन के संघर्षों को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे छोटी सी उम्र में उनकी शादी हो गई थी और कैसे उन्हें उन्हीं के पति ने कोठे पर बैठा दिया था।

Exit mobile version