नई दिल्ली। 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर के साथ रिश्तों को लेकर फंसी जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस केस में तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है। इस चार्जशीट में कई खुलासे किए गए हैं। इसी बीच जेल में बंद सुकेश ने एक दावों के साथ चिट्ठी लिखी है। इस बार सुकेश ने चिट्ठी एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के बीच विवाद को लेकर लिखी है। इसमें उसने दावा किया है कि नोरा फतेही ने आर्थिक अपराध ब्यूरो के सामने अपना बयान बदला था। सुकेश ने कहा कि नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं। मेरे मना करने के बाद भी नोरा मुझे परेशान करने से पीछे नहीं हटी।
Sukesh Chandrashekhar : महाठग सुकेश ने फिर किया बड़ा खुलासा, लेटर में बताया जैकलीन से जलती थी नोरा फतेही, ‘कहती थी कि मैं जैकलीन को…
Sukesh Chandrashekhar : चारों महिलाओं के बयान को दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में जोड़ लिया है। इस चारों महिलाओं के बयान के मुताबिक तिहाड़ में सुकेश के पास एक आलीशान कमरा था, जिसमें पंखा, प्ले स्टेशन और एसी जैसी कई चीजें मौजूद थी।
