News Room Post

Mahesh Babu Daughter Sitara: 11 साल की उम्र में महेश बाबू की बेटी ने रचा इतिहास, सारे बॉलीवुड नेपो किड्स को छोड़ा पीछे

Mahesh Babu Daughter Sitara: महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम पर सितारा की फोटोज पोस्ट कर लिखा- टाइम्स स्क्वायर को रोशन करना!! तुम पर बहुत गर्व है मेरे पटाखा... चकाचौंध और चमकते रहो!! फोटोज में सितारा बड़े और रॉयल ज्लैवरी में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर पर प्यारा सा क्राउन पहना है। सितारा का ओवरऑल लुक और चेहरे की सादगी ने उनकी खूबसूरती पर चार-चांद लगा दिए हैं।

नई दिल्ली।साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी ने छोटी सी उम्र में इतिहास रच दिया है। 11 साल की सितारा ने ऐसा काम किया है कि पूरे परिवार का सीना खुशी से चौड़ा हो गया है। अभी तक बॉलीवुड के स्टार किड्स भी ऐसा काम नहीं कर पाए हैं जो छोटी सी सितारा ने कर दिखाया है। सितारा ने बहुत बड़े ब्रांड के लिए फोटोशूट किया है। सितारा ने बड़े ज्वेलरी ब्रांड पीएमजी के लिए शूट किया है और दुनिया भर में उनकी शानदार तस्वीरें छा गई हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

11 साल की उम्र में रचा इतिहास

सितारा ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड में जग-मगाकर अपने करियर की शुरुआत कर दी है। सितारा दुनिया की पहली स्टार किड हैं जो टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखीं हैं। सोशल मीडिया पर सितारा की खूब तारीफ हो रही है और उनके पिता यानी महेश बाबू और मां नम्रता को उनपर गर्व हो रहा है।


दरअसल सितारा ने एक फेमस ज्लैवरी के लिए शूट किया, जिसे टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया गया। पिता महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर की हैं और बधाई देते हुए शानदार कैप्शन भी लिखा हैं।


महेश बाबू को हुआ बेटी पर गर्व

महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम पर सितारा की फोटोज पोस्ट कर लिखा- टाइम्स स्क्वायर को रोशन करना!! तुम पर बहुत गर्व है मेरे पटाखा… चकाचौंध और चमकते रहो!! फोटोज में सितारा बड़े और रॉयल ज्लैवरी में नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर पर प्यारा सा क्राउन पहना है। सितारा का ओवरऑल लुक और चेहरे की सादगी ने उनकी खूबसूरती पर चार-चांद लगा दिए हैं। बता दें कि सितारा 11 साल की उम्र में पीएमजी ज्वेलरी ब्रांड की  ब्रांड एम्बेस्डर हैं। इसके अलावा सितारा वाइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने फ्रोजन 2 के तेलुगु वर्जन में अपनी प्यारी आवाज दी है।

Exit mobile version