News Room Post

Mahesh Babu Father death: महेश बाबू के पिता और तेलुगु अभिनेता कृष्णा का निधन, हार्ट अटैक आने के बाद से अस्पताल में थे भर्ती

Mahesh Babu Father death

नई दिल्ली। दिग्गज टॉलीवुड अभिनेता कृष्णा का निधन हो गया है। बता दें, महेश बाबू के पिता और तेलुगु अभिनेता कृष्णा को सोमवार को कार्डियक अरेस्ट हुआ था। इसके बाद से ही वो अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 4 बजे हैदराबाद में 80 वर्षीय कृष्णा ने आखिरी सांस ली थी।

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले सोमवार को देर रात सवा एक बजे 80 वर्षीय कृष्णा को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में कार्डियक अरेस्ट आया। इसके बाद उन्हें सीपीआर किया था। कृष्णा आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में थे।

आपको बता दें, अभिनेता कृष्णा (Telugu veteran actor Krishna passed away) ने 350 फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था। कृष्णा अपने समय के दिग्गज अभिनेता थे। न सिर्फ अपने अभिनय के लिए बल्कि वो एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे यही वजह है कि उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।

राजनीति से भी रहा वास्ता

दुनिया के अलविदा कह चुके कृष्णा (Mahesh Babu Father death), सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता हैं। कांग्रेस पार्टी से भी उनका नाता रहा है। 1980 के दशक में कृष्णा सांसद बने थे। हालांकि पूर्व पीएम राजीव गांधी की मृत्यु के बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था। महेश बाबू के लिए ये वक्त काफी कठिन है। एक के बाद एक उनके परिवार का सदस्य उन्हें छोड़कर जा रहे हैं। पहले इसी साल सितंबर में महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन हो गया था। एक्टर के बड़े भाई रमेश बाबू जनवरी में और विजया निर्मला जो कि महेश बाबू के पिता की दूसरी पत्नी थीं उनका निधन (साल 2019) भी हो चुका है।

Exit mobile version