News Room Post

The Kashmir Files: ‘मैंने किसी के मुंह से…’ ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर ये क्या बोल बैठे अभिषेक बच्चन, होगा बवाल!

the kashmir files abhishek bachhan

नई दिल्ली। डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म सिनेमाघरों में जब से रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देख रहे हैं और बाद में सोशल मीडिया पर इसकी जमकर सराहना भी कर रहे हैं। फिल्म देखने वाले लोग बाकी लोगों को भी फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इससे आप ये समझ सकते हैं जब फिल्म से जुड़े लोग नहीं बल्कि आम लोग किसी फिल्म या चीज का समर्थन करते हैं तो वो चीज देश ही नहीं दुनिया में चर्चा का विषय बन जाती है। कुछ ऐसा ही इस वक्त विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) के साथ हो रहा है। फिल्म एक ओर जहां सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है तो वहीं इतने दिनों में फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ भी दिया है। फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता और फिल्म को लोगों के मिल रहे समर्थन के बाद अब बॉलीवुड भी इसके (द कश्मीर फाइल्स) के समर्थन में आ गया है। बीते दिनों कई एक्टर और एक्ट्रेस फिल्म की तारीफ और लोगों से इसे देखने की अपील कर चुके हैं। हालांकि यहां ये बताना भी जरूरी हो जाता है कि कई ऐसे भी सेलेब्स हैं जिन्होंने फिल्म को लेकर नकारात्मक बयान भी दिया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर प्रतिक्रिया देने वालों में अब एक्टर अभिषेक बच्चन का नाम भी जुड़ गया है।

दरअसल, अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ऐसे में एक्टर फिल्म के प्रमोशन में कभी यहां तो कभी वहां जा रहे हैं। इस बीच जब अभिषेक बच्चन फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक चैनल से बातचीत करने पहुंचे तो वहां उनसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सवाल किया जाता है। जिसपर जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन फिल्म की तारीफ करते हैं। अभिषेक बच्चन कहते हैं कि उन्होंने ये मूवी देखी नहीं लेकिन उनका कहना है कि फिल्म अच्छी न होती तो कभी नहीं चलती।

वहीं, जब अभिषेक बच्चन से ये पूछा जाता है कि क्या सिनेमा सियासी मसलों का हल हो सकता है? इस पर अभिषेक बोलते हैं, ‘क्यों नहीं निर्भर करता है कि इसे इंटरप्रिट किस तरह से किया गया। जैसे मैंने पहले भी कहा था कि आपकी मंशा सही होनी चाहिए।’ आगे अभिषेक कहते हैं कि ‘कोई और वजह नहीं है इसके चलने की। इससे आप अलग-अलग मतलब निकाल सकते हैं। फिर भी यह मेरे बोलने की जगह नहीं है क्योंकि मैंने फिल्म देखी नहीं है। लेकिन मैंने किसी के मुंह से यह नहीं सुना कि यह बुरी फिल्म है। सिनेमा की बस यह सच्चाई है, अगर कोई फिल्म बिजनस अच्छा रही है तो फिल्म अच्छी होनी चाहिए, वर्ना फिल्म नहीं चलेगी।’ बता दें, अभिषेक बच्चन के इस वीडियो को शेयर करके फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उनका शुक्रिया अदा किया है।

Exit mobile version