नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) टीवी के चहेते शोज में से एक है। इस सीरियल में फ़िलहाल चौथे जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है। सीरियल के रिसेंट ट्रैक में अरमान की शादी जहां अभीरा (Abhira) से हुई है वहीं अरमान (Arman) का प्यार रूही (Ruhi), अरमान के छोटे भाई रोहित (Rohit) की दुल्हन है। लेकिन अरमान (Arman) और रूही (Ruhi) के प्यार का पता चलते ही रोहित (Rohit) घर छोड़ कर चला गया है। इसके बाद से शो में अरमान-अभिरा (Arman-Abhira) और रूही (Ruhi) के बीच लव ट्रैंगल दिखाया जा रहा था लेकिन अब इस शो में एक मेजर ट्विस्ट आने वाला है जो इन तीनों की जिंदगी में भूचाल लेकर आएगा। तो चलिए जानते हैं इस मेजर ट्विस्ट के बारे में…
सूत्रों के मुताबिक, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kahlata Hai) में जल्द ही रूही के पति रोहित की एंट्री होने वाली है। सूत्रों की मानें तो रोहित लौट कर तो आएगा लेकिन अपाहिज हो चुका होगा और व्हीलचेयर पर नजर आएगा। रोहित के आते ही अरमान और रूही के रिश्ते का सच भी अभीरा समेत पूरे परिवार के सामने आ जाएगा। अब इसके बाद अरमान-अभीरा और रूही-रोहित की जिंदगी किस तरह करवट लेती है ये देखना दिलचस्प होगा।
इतना ही नहीं बल्कि इस रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि अरमान के मन में अभीरा के लिए फीलिंग डेवलप होने लगेगी, इसे देखकर रूही को अपने पोद्दार परिवार लौटने के फ़ैसले पर पछतावा होगा और वो अभीरा और अरमान को दूर रखने का हर संभव प्रयास करती भी नज़र आएगी। बहरहाल बता दें कि इस खबर की फिलाहल ऑफिसियल कोई पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें कि सीरियल में अभीरा का किरदार जहां समृद्धि शुक्ला निभा रही हैं वहीं रूही के किरदार में प्रतीक्षा होनमुखे हैं, जबकि शहज़ादा धामी अरमान का रोल निभाते नज़र आ रहे हैं।