News Room Post

Prithviraj: करणी सेना के सामने झुके अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के मेकर्स, रिलीज से पहले बदला नाम

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पृथ्वीराज का नाम रिलीज से पहले ही बदल दिया गया है। बीते दिनों फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब मेकर्स ने विवाद पर फुल स्टॉप लगाते हुए फिल्म का नाम ही बदल दिया है। अब फिल्म का नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ है। इस बात की जानकारी खुद यशराज फिल्म्स ने दी है। यशराज फिल्म्स  ने एक ऑफिशियल लेटर जारी करते हुए फिल्म का नाम बदलने की जानकारी दी है। लेटर के मुताबिक फिल्म का नाम अब पृथ्वीराज से  ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म 3 जून को रिलीज होगी।

रिलीज से पहले बदला नाम

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दिन से ही फिल्म के नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया था। लोगों को सिर्फ पृथ्वीराज नाम पसंद नहीं आया था। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को ट्रोल भी होना पड़ा था। यूजर्स का कहना था कि पृथ्वीराज देश के सबसे बड़े और बहादुर योद्धा और राजा थे। ऐसे में उनका पूरा नाम नहीं होना, उनका अपमान है। वहीं राजस्थान में करणी सेना ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अगर फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज या पृथ्वीराज चौहान नहीं रखा गया तो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि फिल्म देश में कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी।


करण सेना के सामने झुके अक्षय कुमार

करणी सेना का कहना है कि ऐसे फिल्म का अधूरा नाम रखना सम्राट पृथ्वीराज चौहान का अपमान है। खैर मेकर्स ने करणी सेना की बात मान ली है और आज  फिल्म का नाम बदल दिया गया। बता दें कि करणी सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता राघवेंद्र मेहरोत्रा ने फिल्म के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजते हुए याचिका दायर की थी। याचिका में फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया था महान योद्धा और राजा पृथ्वीराज चौहान का अधूरा नाम फिल्म के टाइल के तौर पर इस्तेमाल करना गलत है इससे राजपूत समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।

Exit mobile version