नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों खूब चर्चा में हैं। पहले मलाइका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहों ने खूब लाइमलाइट बटोरी। तो बाद में एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ स्पॉट होकर मीडिया समेत फैंस को चौंका दिया और एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गईं। मलाइका की जिम वीडियो हो या आउटिंग वीडियोज वो हमेशा पैपराजी की फेवरेट रहती हैं। एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। ऐसे में एक बार फिर मलाइका की ट्रेडिशनल अवतार में फोटोज सोशल मीडिया पर तैर रही है। जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
दरअसल, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमे वो अपने परिवार के साथ ओणम मनाती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं। मलाइका ने व्हाइट अनारकली पहना है, जिसके साथ उन्होंने येलो एम्ब्रॉइडरी हैवी दुपट्टा कैरी किया है। मलाइका इस लुक में बहुत ही एलिगेंट नजर आ रही हैं। तस्वीरों में मलाइका की मां और उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी नजर आ रही हैं।
मलाइका ने अपने घर के ओणम की कुछ झलकियां भी अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि एक्ट्रेस पारंपरिक तरीके से अपने घर में ओणम का त्यौहार मना रही हैं। जिसमें बड़े से डाइनिंग टेबल पर केले के पत्ते में साउथ इंडियन खाने के कई सारे व्यंजन परोसे हुए नजर आ रहे हैं। मलाइका ने हर डिश की क्लोज तस्वीर और वीडियोज शेयर की है जो की काफी डिलिशियस दिख रहा है। इस पर इंडस्ट्री के उनके कई दोस्त कमेंट कर रहे हैं और फराह खान ने तो उन्हें अपने घर बुलाने की गुजारिश भी कर दी है।
वहीं मलाइका ने अपनी मां, भाई और बच्चों की भी तस्वीरें शेयर की है। इन सारी फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘हैप्पी ओणम 🙏 सभी को हार्दिक और समृद्ध ओणम की शुभकामनाएं…’ इसी के साथ मलाइका ने अपनी मां के लिए लिखा- ‘मां आप दुनिया की सबसे अच्छी कुक हैं और दोस्तों और परिवार को खाना खिलाना आपको सबसे ज्यादा खुश करता है।’