News Room Post

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा करने वाली हैं दूसरी शादी ? बोलीं- “सरप्राइज़ देना अच्छा लगता है”

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रहती हैं और किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। अपनई फिटनेस और आइटम नंबर की वजह से मलाइका चर्चे में बनी रहती हैं। हाल ही में मलाइका का गुरु रंधावा के साथ किया गया गाना "तेरा की ख्याल" भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं अब मलाइका ने अपनी दूसरी शादी को लेकर भी क्या कुछ कहा है। यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। कभी वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी वो अपने लुक्स को लेकर सुर्ख़ियों में आ जाती हैं। खुलकर हमेशा अपने बयान देने वाली मलाइका अरोड़ा के रिश्ते को लेकर भी लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रहती हैं और किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। अपनई फिटनेस और आइटम नंबर की वजह से मलाइका चर्चे में बनी रहती हैं। हाल ही में मलाइका का गुरु रंधावा के साथ किया गया गाना “तेरा की ख्याल” भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं अब मलाइका ने अपनी दूसरी शादी को लेकर भी क्या कुछ कहा है। यहां हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।

आपको ये तो पता ही होगा कि मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। उनके रिलेशनशिप के चर्चे अक्सर खबरों में भी बने रहते हैं। करीब 4 साल से ज्यादा का वक़्त दोनों के रिलेशनशिप को लेकर हो गया है लेकिन दोनों ने अब तक शादी को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। तो क्या मलाइका जल्द ही दूसरी शादी कर सकती हैं।

मलाइका ने ब्राइड्स पत्रिका को दिए गए एक इंटरव्यू में दूसरी शादी करने को लेकर खुलासा किया है और उन्होंने बताया है कि वो दूसरी शादी करने के बारे में विचार कर रही हैं। हालांकि मलाइका ने इस विषय पर ज्यादा बात करना जरूरी नहीं समझा लेकिन उन्होंने दूसरी शादी करने को लेकर इशारा जरूर कर दिया। मलाइका ने कहा, “बिल्कुल मैंने दूसरी शादी के बारे में सोचा है। मुझे प्यार में विश्वास है। लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि कब मैं दूसरी शादी करने वाली हूं। मैं कुछ चीज़ों को सरप्राइज़ भी रखना चाहती हूं। क्यूंकि सब कुछ बता देने से उसका मजा खत्म हो जाता है।”

मलाइका ने अपने बचपन को याद करते हुए बताया, “जब मैं छोटी थी तो मुझसे किसी ने कहा था कि रिश्ता पौधे की तरह होता है। आप बीज बोते हैं और उसे विकसित होने के लिए आपको पानी देना पड़ता है। रिश्तों में एक दूसरे को समझना और सराहना करना बेहद जरूरी है। लेकिन अक्सर हम ऐसा करना भूल जाते हैं।” मलाइका अरोड़ा ने सीधे तौर पर नहीं लेकिन शादी का जिक्र कर दिया है और वो उसपर मन जरूर बना रही हैं। अब दोनों ही कपल कब बंधन में बंधेगे ये तो वक़्त ही बताएगा। लेकिन दोनों के रिश्ते और क्लोसनेस की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं।

Exit mobile version