News Room Post

Actor Innocent: मलयालम स्टार इनोसेंट का 75 की उम्र में निधन, कोच्चि के अस्पताल में तोड़ा दम

Actor Innocent:

नई दिल्ली। मलयालम फिल्मों के स्टार और पूर्व सांसद इनोसेंट के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें, दिग्गज एक्टर इनोसेंट का निधन हो गया है। बीती रात (26 मार्च 2023) एक्टर ने कोच्चि के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। 75 साल की उम्र में एक्टर का निधन हुआ है। बताया जा रहा है कि एक्टर काफी दिनों से बीमार थे और उनके शरीर के अंगों ने भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया था।

सांस लेने में दिक्कत होने के बाद किया गया था भर्ती

एक्टर इनोसेंट (Innocent) को लेकर अस्पताल की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि बीते 3 मार्च को एक्टर को अस्पताल लाया गया था। एक्टर के गले में इंफेक्शन था। इसी कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अस्पताल में इलाज के बाद भी उनके अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया था। उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

कैंसर को भी दे चुके हैं मात 

एक्टर कैंसर सर्वाइवर भी रह चुके हैं। बीते कुछ साल पहले उन्हें शरीर में कैंसर का पता चला था लेकिन उन्होंने कैंसर को मात दे दी थी। इसके अलावा एक्टर तीन बार कोरोना वायरस की चपेट में भी आ चुके थे। इसी कारण मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के इस दिग्गज एक्टर का शरीर काफी कमजोर हो गया था। अब एक्टर के निधन बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

मलयालम सिनेमा के रहे हैं दिग्गज अभिनेता

एक्टर का भले ही निधन हो गया हो लेकिन उन्हें भूला पाना आसान नहीं है। एक्टर ने अपने पांच दशक के करियर में मलयालम सिनेमा में 700 से ज्यादा फिल्में की हैं। कॉमेडियन के तौर पर तो एक्टर ने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया-गुदगुदाया ही साथ ही विलेन के किरदार में डराया भी। 1972 में फिल्म ‘नृत्यशाला’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाले एक्टर को Newsroom Post की तरफ से श्रद्धांजलि…

Exit mobile version