नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी गई। यह घटना बुधवार सुबह उस समय की है जब सलीम खान मार्निंग वॉक कर रहे थे। तभी स्कूटी सवार एक शख्स और उसके पीछे बैठी बुर्का पहने हुई एक महिला ने उनको लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर डराने की कोशिश की। इस संबंध में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार उस शख्स और महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
न्यूज 18 के अनुसार पुलिस पूछताछ में जो बात सामने निकल कर आई है वो बेहद ही चौंकाने वाली है। दरअसल स्कूटी चला रहे शख्स के साथ बुर्के में जो युवती थी वो उसकी गर्लफ्रेंड है और अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में उसने सलीम खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी। दरअसल सलीम खान बुधवार सुबह रोज की तरह अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से निकले और टहलने के बाद एक बेंच पर बैठ गए। तभी उनके सामने से एक शख्स स्कूटी लेकर गुजरा। स्कूटी पर बुर्के में महिला भी बैठी थी। सलीम खान के बगल से गुजरते हुए उसने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?
इस घटना के बाद सलीम खान की ओर से बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। स्कूटी के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने स्कूटी को चलाने वाले शख्स और उसके पीछे बैठी बुर्के वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि इसी साल 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मोटरसाइकिल पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है।