News Room Post

Salman Khan: धर दबोचा गया सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स, अब मुंबई पुलिस पूछेगी ये सवाल

salman khan 23

नई दिल्ली। सलमान खान की जान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। कभी अभिनेता को धमकीभरा ईमेल आता है, तो कोई गैगस्टर खुलेआम उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी देता है, तो कभी उनके पिता सलीम खान को मार्निंग वॉक के दौरान अपने बेटे सलमान के नाम का धमकीभरा लेटर पार्क में मिलता है। इसके बाद पुलिस अभिनेता से पूछताछ करती है और उनसे यह भी पूछा जाता है कि क्या आपको किसी पर शक है?, अगर है, तो आप हमें बता सकते हैं, जिस पर अभिनेता दो टूक कहते हैं कि नहीं। मुझे किसी पर शक नहीं है। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। खैर, ये तो अच्छी बात है कि उनकी किसी से कोई दुश्मन नहीं है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर जब उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दे कौन रहा है? यह सवाल मुंबई पुलिस को लगातार परेशान कर रही थी।

जी हां…बिल्कुल…सही पढ़ रहे हैं आप…परेशान कर रही थी…लेकिन अब नहीं कर रही है…क्योंकि पुलिस ने इसका जवाब ढूंढ लिया है। दरअसल, पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे मुंबई ले लाया जा रहा है। आरोपी का नाम राम बिश्नोई बताया जा रहा है। फिलहाल, मुंबई पुलिस उससे पूछताछ करेगी और उससे यह जानने की भी कोशिश की जाएगी कि आखिर इस साजिश में और कौन लोग शामिल हैं। इतना ही नहीं, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह राम बिश्नोई महज 21 साल है और धमकी सलमान जैसी शख्सियत को देना इसका शगल बन चुका है। यह वही शख्स है, जिसने सिद्धू मूसेवाला को भी जान से मारने की धमकी दी थी और इसी ने सलमान को धमकीभरा ईमेल भेजा था। बाद में पूरे मामले की शिकायत पुलिस को गई। जिसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि वैसे तो चौबिस घंटे सलमान की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन जिस तरह बीते दिनों इंटरव्यू के दौरान लॉरेंश बिश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी और यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया था कि अगर आपने अभिनेता की सुरक्षा में कटौती कर दी थी, तब आप देख लीजिए। बता दें कि लॉरेंश बिश्नोई के इस इंटरव्यू के बाद ही सलमान को एक ईमेल आया था और ईमेल में सलमान को संबोधित करते हुए लिखा हुआ था कि इंटरव्यू तो आपने देख ही लिया होगा। अब आप अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाइए।

Exit mobile version