News Room Post

Manisha Rani Won Jhalak Dikhhla Jaa-11: झलक दिखला जा 11 की क्वीन बनी मनीषा रानी, जीता शो का खिताब

नई दिल्ली।डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च को होने वाला है लेकिन उससे पहले ही इंफ्लुएंसर मनीषा रानी के नाम पर मुहर लग गई है कि उन्होंने शो जीत लिया है। सोशल मीडिया पर सभी लोग मनीषा रानी को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि गैंड फिनाले का शूट गुरुवार को पूरा हो चुका है और कहा जा रहा है कि शो की टॉफी मनीषा रानी से गई हैं। शो में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स अद्रिजा सिन्हा, शोएब इब्राहिम और मनीषा रानी हैं।


मनीषा रानी ने जीता शो

सभी रियलिटी शोज के अपडेट देने वाले ट्विटर हैंडल बिग बॉस तक ने अपने ट्विटर पर कंफर्म किया है कि झलक दिखला जा 11 को उसका विनर मिल गया है और शो की ट्रॉफी मनीषा रानी ने अपने नाम की है। खास बात ये है कि मनीषा शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आईं थी और अब शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ग्रैंड फिनाले के सेट से कुछ फोटोज भी सामने आई है जिसमें मनीषा रानी बाकी कंटेस्टेंट के साथ दिख रही हैं।


फैंस ने दी बधाइयां

ट्वीट में लिखा है- “#JhalakDikhlaJaa11 ट्रॉफी जीतने के लिए #मनीषारानी को बधाई। उनके प्रशंसकों ने आखिरकार उन्हें विनर बता ही दिया। यह पहली बार नहीं है जब वाइल्ड कार्ड ने झलक शो जीता हो। तेरिया मगर ने सीजन 9 में सलमान यूसुफ खान और शांतनु माहेश्वरी के खिलाफ वाइल्ड कार्ड के रूप में शो जीता।


इस ट्वीट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मनीषा रानी को विनर माना जा रहा है। फैंस दिल खोलकर उन्हें बधाई दे रहे हैं लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। चैनल की तरह से विनर को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि मनीषा रानी बिहार की रहने वाली हैं और वो सोशल मीडिया पर अपने कॉमेडी कंटेंट के लिए जानी जाती हैं।

 

Exit mobile version